आयुष्मान के तहत 1233 मरीजों का मुफ्त इलाज

आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना तहत नवंबर 2021 में जिले के सरकारी अस्पतालों द्वारा 1233 मरीजों का बिलकुल मुफ्त इलाज किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 04:02 PM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 04:02 PM (IST)
आयुष्मान के तहत 1233 मरीजों का मुफ्त इलाज
आयुष्मान के तहत 1233 मरीजों का मुफ्त इलाज

संवाद सहयोगी, बरनाला : आयुष्मान भारत सरबत सेहत बीमा योजना तहत नवंबर 2021 में जिले के सरकारी अस्पतालों द्वारा 1233 मरीजों का बिलकुल मुफ्त इलाज किया गया है। एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल ने बताया कि नवंबर माह में सिविल अस्पताल ने 802 मरीजों का इस स्कीम तहत बिलकुल मुफ्त इलाज किया है, जोकि पंजाब के जिला अस्पतालों में पहले नंबर पर रहा है। जबकि सब डिविजनल अस्पताल तपा द्वारा 174 मरीजों का बिलकुल मुफ्त इलाज किया गया जोकि पंजाब के सब-डिविजनल अस्पतालों में तीसरे नंबर पर रहा। सीएचसी अस्पताल धनौला द्वारा 115 मरीजों का स्कीम तहत मुफ्त इलाज किया गया जोकि पंजाब के सीएचसी अस्पतालों में पहले नंबर पर रहा। डा. कौशल ने बताया कि जिला बरनाला नवंबर माह में पंजाब में फरीदकोट व पटियाला जिले को छोड़कर जहां मेडिकल कालेज है, उनके बाद तीसरे स्थान पर रहा।

डिप्टी मेडिकल कमिश्नर कम नोडल अफसर डा. गुरमिदर कौर औजला ने बताया कि सरबत सेहत बीमा योजना तहत सीएचसी भदौड़ में 55 मरीजों, सीएचसी चन्नणवाल में 48 मरीजों व सीएचसी महल कलां में 40 मरीजों का मुफ्त इलाज किया गया। डा. औजला ने बताया कि हर योग्य परिवार पांच लाख रुपये तक का प्रति वर्ष मुफ्त इलाज करवा सकता है। इस मौके जिला मास मीडिया अफसर कुलदीप सिंह, जिला कोआर्डिनेटर संदीप सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी