खेतीबाड़ी अफसर गांवों गांवों का दौरा किया

बरनाला जिला खेतीबाड़ी अफसर ने गांवों का दौरा कर धान की रोपाई की तैयारी का जाजजा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 May 2020 03:13 PM (IST) Updated:Mon, 25 May 2020 03:13 PM (IST)
खेतीबाड़ी अफसर गांवों गांवों का दौरा किया
खेतीबाड़ी अफसर गांवों गांवों का दौरा किया

संवाद सूत्र, बरनाला : कोरोना महामारी के कारण लेबर की समस्या किसानों को हो रही है, समस्या से निजात पाने के लिए किसानों को धान की सीधी बिजाई की तरफ रुख करना चाहिए। इसके साथ जहां किसानों को लेबर की समस्या नहीं होगी, वहीं धरती के निचले पानी को बचाया जा सकेगा। यह बात मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉक्टर बलदेव सिंह ने बातचीत करते हुए कही। उनकी तरफ से गांव कोटदुन्ना व असपाल कलां में खेतों का दौरा किया गया। उन्होंने कहा बहादर सिंह व बलब सिंह ने 6.5 एकड़ में नरमे की फसल की बिजाई की है। फसल की हालत बेहतरीन है। इसके अलावा असपाल कलां के राजिदर सिंह द्वारा पांच एकड़ में धान की सीधी बिजाई मशीन से की गई है। उन्होंने किसानों से कहा कि धान को छोड़कर मक्की बीजने वाले किसानों को 23500 रुपये प्रति हेक्टेयर दिए जाएंगे व धान की सीधी बिजाई वाली मशीनों पर सब्सिडी दी जा रही है। इस अवसर पर परमिदर सिंह, अमरीक सिंह, दविदर सिंह व कुलवंत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी