तपा में डेंगू से बचाव के लिए पोस्टर वितरित किए

ब्लाक तपा व भदौड़ में डेंगू से बचाव व सावधानी अपनाने संबंधी नगर कौंसिल के सहयोग से जागरूकता मुहिम चलाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 03:27 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 03:27 PM (IST)
तपा में डेंगू से बचाव के लिए पोस्टर वितरित किए
तपा में डेंगू से बचाव के लिए पोस्टर वितरित किए

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

ब्लाक तपा व भदौड़ में डेंगू से बचाव व सावधानी अपनाने संबंधी नगर कौंसिल के सहयोग से जागरूकता मुहिम चलाई गई। जनतक स्थानों पर डेंगू का लारवा चेक किया गया। डेंगू से बचाव के लिए सावधानियां अपनाने संबंधी मुनादी भी करवाई गई व पोस्टर वितरित किए गए।

एसएमओ डा. प्रवेश कुमार ने बताया कि घरों की छत्तों पर रखे गैर जरूरी सामान में बरसात के समय पानी भर जाता है जिससे मच्छर का लारवा पैदा होने का डर रहता है। मल्टीपर्पज सुपरवाइजरों व वर्करों की टीमें बनाकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में नगर कौंसिल के सहयोग से बड़े स्तर पर डेंगू के खिलाफ जागरूकता मुहिम चलाई गई है जहां लारवा मिलता है वहां स्प्रे करवाई जा रही है।

ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर गौतम ऋषि ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए नगर कौंसिल की उप प्रधान डा. सोनिका बांसल, सुनीता शर्मा, अमनदीप कौर सिद्धू, एडवोकेट निर्भय सिंह सिद्धू, डा. बाल चंद बांसल, धर्मपाल शर्मा भी सहयोग दे रहे हैं व तपा के बाग कालोनी, भगवान वाल्मीकि चौक, सदर बाजार, बैंक रोड़, हवेली पत्ती, पीरखाना रोड़, बाबा मट्ठ क्षेत्र, छत्ती खूह, स्कूल रोड़, नगर कौंसिल, जोगी बस्ती में मुनादी करवाई गई है। जसपाल सिंह, महिदर सिंह, जगदेव सिंह, कश्मीर सिंह, जगदेव सिंह गोधी, कुलदीप सिंह, मंगत सिंह, रमनदीप सिंह, संजय मल्होत्रा, जसपाल सिंह, बलकारजीत सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी