गांव मौड़ नाभा के पंच व पंचायत के मध्य चल रहा विवाद गर्माया

जिले के गांव मौड़ नाभा में एक पंच व पंचायत का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:29 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:29 PM (IST)
गांव मौड़ नाभा के पंच व पंचायत के मध्य चल रहा विवाद गर्माया
गांव मौड़ नाभा के पंच व पंचायत के मध्य चल रहा विवाद गर्माया

संवाद सूत्र भदौड़, बरनाला

जिले के गांव मौड़ नाभा में एक पंच व पंचायत का झगड़ा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा व आए दिन खींचतान बढ़ती चली जा रही है। जिसके चलते पंच के साथ मनरेगा मजदूर तो पहले से ही साथ में आ गए थे, परंतु अब लाल झंडा संगठन के सदस्य पंच के साथ मिलकर पंचायत के खिलाफ संघर्ष की तैयारी में जुट गए हैं। गांव मौड़ नाभा में पंच बेअंतजीत सिंह उर्फ मोती ने बताया कि वह अढ़ाई वर्ष से पंच है व पंचायती कार्यो व ग्रांटों में बड़े स्तर पर घपलेबाजी हुई है। जब उन्होंने इस बारे में पंचायत से हिसाब मांगा तो उनको पंचायत के सदस्यों ने कहा कि तुम कौन होते हो हमसे हिसाब मांगने वाले। जिसके बाद सरपंच व बाकी मेंबर भी उसके खिलाफ हो गए व अब उसे हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इस संबंध में डीटीएफ के गुरमेल भूटाल, मजदूर मुक्ति मोर्चा के गुरप्रीत सिंह रुड़ेके, सौदागर सिंह ने कहा कि मनरेगा का काम सही ढंग से चलना चाहिए, मजदूर अपनी मर्जी के साथ नया मेट चुने अगर इसमें पंचायत दखलअंदाजी करती रही तो आने वाले दिनों में शैहणा बीडीपीओ आफिस समक्ष संघर्ष किया जाएगा।

सरपंच सुरजीत सिंह ने कहा कि हमारे मेंबरों की मांग है कि अढ़ाई वर्ष से यह व्यक्ति मनरेगा का काम देख रहा है, इस लिए इसको बदल दिया जाए व सरकारी कर्मचारी को लगाया जाए। उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति लोगों को गुमराह कर रहा है। यही नहीं कच्चे घरों के फार्मो के नाम पर यह व्यक्ति 100-100 रुपये भी गरीब लोगों से ले चुका है।

chat bot
आपका साथी