धंसी सड़क के गड्ढ़े में भर दिया कूड़ा

हेमंत राजू बरनाला पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुरजीत सिंह बरनाला की कोठी के समक्ष बरनाला-बाजाखाना रोड का दौरा किए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 10:11 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 10:11 PM (IST)
धंसी सड़क के गड्ढ़े में भर दिया कूड़ा
धंसी सड़क के गड्ढ़े में भर दिया कूड़ा

हेमंत राजू, बरनाला : पूर्व मुख्यमंत्री स्व. सुरजीत सिंह बरनाला की कोठी के समक्ष बरनाला-बाजाखाना रोड आरओबी की दूसरी तरफ खुड्डी चुंगी को जाने वाले रास्ते में शनिवार व रविवार को हुई तेज बारिश से चार माह पहले डाले गए सीवरेज पर एक सप्ताह पहले बनाई गई सड़क धंसने से सड़क में करीब 20 फीट गहरा गड्ढा बन गया था व सड़क दो फाड़ हो गई। इस पर मोहल्ला निवासियों ने सीवरेज विभाग, जिला प्रशासन, नेशनल हाईवे व ठेकेदार की कंस्ट्रक्शन कंपनी ब्रह्मापुत्रा के खिलाफ नारेबाजी की गई। जिसके बाद सोमवार को उक्त मामले पर सीवरेज विभाग, पीडब्ल्यूडी ने धंसी सड़क को ठीक करने के लिए अनाज मंड़ी बरनाला के कूड़ा डंप से गंदगी उठाकर भर दिया, जिससे भड़के मोहल्ला निवासियों ने फिर से इनके खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी व उक्त गंदगी को निकाल धंसी सड़क ठीक करने की मांग की।

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने मौके का जायजा ले मामले में लापरवाही बरतने वाले संबंधी विभाग के अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए एडीसी जरनल आदित्य को आदेश दिए व कहा कि तीन दिन के अंदर मामले में कार्रवाई को लेकर रिपोर्ट सौंपी जाए। सड़क को जल्द ठीक करने के आदेश दिए

इस मौके पर पर मोहल्ला निवासी कुलदीप सिंह काला अर्जुन सिंह जगजीत सिंह बलदेव सिंह मलकीत सिंह जसविदर सिंह जस्सी गुरविदर सिंह ग्रुप प्यार सिंह लवलीन सिंह गुरप्रीत सिंह शमशेर सिंह आदि ने कहा कि उक्त सड़क निर्माण को लेकर बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार किया गया है व सरकार को चुना लगाया गया है। अधिकारियों ने सड़क को ठीक करने के लिए गंदगी लाकर यहां पर भर दिया। उन्होंने कहा कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा। कोट ----

गंदगी को धंसी सड़क में पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों द्वारा भरा गया है व उक्त गंदगी को निकाल सड़क को ठीक करवाने के लिए डीसी ने आदेश दिए हैं, उक्त लापरवाही पीडब्लयूडी की है, उनका काम तो सीवरेज निर्माण था।

- राजिदर गर्ग, एसडीओ, सीवरेज विभाग।

chat bot
आपका साथी