नवरात्रि की अष्टमी पूजा आज, माहौल हुआ भक्तिमय

बरनाला शहर के मंदिरों में नवरात्र को लेकर माता के दरबार को रंग बिरंगी लाइटों से सजया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:04 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 01:38 AM (IST)
नवरात्रि की अष्टमी पूजा आज, माहौल हुआ भक्तिमय
नवरात्रि की अष्टमी पूजा आज, माहौल हुआ भक्तिमय

संवाद सहयोगी, बरनाला : शहर के मंदिरों में नवरात्र को लेकर माता के दरबार को रंग बिरंगी लाइटों से सजा नवरात्र मनाए जा रहे हैं, जो आज सम्पन्न हो जाएंगे। आज शहर के विभिन्न मंदिरों में अष्टमी पूजन करके माता ज्वाला जी की अखंड ज्योति को विदा किया जाएगा। 7वें दिन माता कालरात्रि की पूजा से माहौल भक्तिमय हो गया। सैकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिए पहुंचे व माता जी की आरती करके आशीर्वाद हासिल किया। श्री कृष्ण पंचायती मंदिर में नवरात्र धूमधाम से सरकार के नियमों का पालन करते हुए मनाए जा रहे है व अखंड ज्योति स्थापित की गई है। आज हवन यज्ञ करके पूर्णहुति डाली जाएगी। नव कंजक पूजन करके श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जाता है। इस अवसर पर दल के प्रधान राजीव मित्तल, सीनियर सदस्य सरपरस्त सुशील कुमार शीली, सेक्रेटरी राज कुमार राजीव, सुभाष गर्ग बालाजी, अभी कुमार, संदीप मोदी, राकेश कुमार बिट्टू, सुरेश कुमार , सोनू कुभंडवालियां, गुरमीत गोरा, बंटी, जान्स, नरेश कुमार, शुभम वर्मा, बिट्टू उपस्थित थे।

पंडित श्री गणेश जी ने बताया कि मां दुर्गा की सातवीं शक्ति कालरात्रि के नाम से जानी जाती हैं। दुर्गा पूजा के सातवें दिन माँ कालरात्रि की उपासना का विधान है। इस दिन साधक का मन सहश्र चक्र में स्थित रहता है। इसके लिए ब्रह्मांड की समस्त सिद्धियों का द्वार खुलने लगता है। देवी कालरात्रि को व्यापक रूप से माता देवी काली, महाकाली, भद्रकाली, भैरवी, रूद्रानी, चामुंडा, चंडी और दुर्गा के कई विनाशकारी रूपों में से एक माना जाता है।

chat bot
आपका साथी