सात मार्च को मुख्यमंत्री को सौंपेंगे बेसहारा पशु

बरनाला भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल की प्रदेश यूनियन के आह्रवान पर 7 मार्च से बेसहारा पशु व आवारा कुत्ते से दुखी होकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री को बेसहारा पशुओं व कूत्तों को सौंप किए प्रदर्शन को लेकर बरनाला रेस्ट हाऊस में प्रैस कांफ्रेस रखी गई जिसमें लक्खोवाल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजमेर ¨सह लक्खोवाल ने कहा कि राज्य सरकार सत्ता में आने से पहले किए गए वायदे से भाग चुकी है उसको मुकर चुकी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 07:31 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 07:31 PM (IST)
सात मार्च को मुख्यमंत्री को सौंपेंगे बेसहारा पशु
सात मार्च को मुख्यमंत्री को सौंपेंगे बेसहारा पशु

संवाद सहयोगी, बरनाला : भारतीय किसान यूनियन लक्खोवाल की प्रदेश यूनियन के आह्वान पर सात मार्च से बेसहारा पशु व आवारा कुत्ते से दुखी होकर चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री को बेसहारा पशुओं व कुत्तों को सौंप किए प्रदर्शन को लेकर बरनाला रेस्ट हाऊस में प्रैस कांफ्रेस रखी गई, जिसमें लक्खोवाल यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अजमेर ¨सह लक्खोवाल ने कहा कि राज्य सरकार सत्ता में आने से पहले किए गए वायदे से भाग चुकी है, उसको मुकर चुकी है। यूनियन द्वारा सात मार्च को किए जा रहे शक्ति प्रदर्शन संबंधी लक्खोवाल ने कहा कि उनके द्वारा मुख्यमंत्री कैप्टन अम¨रदर ¨सह को बेसहारा पशु आवारा कुत्ते सौंपेंगे, ताकि किसानों को आ रही समस्या का जल्द से जल्द समाधान हो सकें। उन्होंने कहा कि तीन वर्ष के बजट में राज्य सरकार द्वारा बेसहारा पशुओं व आवारा कुत्तों का किसी प्रकार का समाधान व प्रबंध नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों व किसानों को भुगतना पड़ रहा है व प्रदेश में सड़क हादसे पर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनकी मांग को नहीं पूरा किया गया तो प्रदेश सरकार को भी लोकसभा चुनाव में इसका विरोध व हार देखने को मिल सकती है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ह¨रदर ¨सह लक्खोवाल, जिला प्रधान जगसीर ¨सह छीनीवाल, महेंद्र ¨सह, गुरदयाल ¨सह, जसवीर ¨सह, जरनैल ¨सह, सेवक ¨सह, हरभजन ¨सह सहित अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी