दिव्यांगता का गलत सर्टिफिकेट लगाकर क्लर्क बने कर्मी को डिमोट किया

दिव्यांग का जाली सर्टिफिकेट बनाकर स्वीपर से क्लर्क बने कर्मचारी को सेहत विभाग ने डिमोट करके दोबारा स्वीपर बनाया है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 04:11 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 04:11 PM (IST)
दिव्यांगता का गलत सर्टिफिकेट लगाकर क्लर्क बने कर्मी को डिमोट किया
दिव्यांगता का गलत सर्टिफिकेट लगाकर क्लर्क बने कर्मी को डिमोट किया

संवाद सूत्र, बरनाला

दिव्यांग का जाली सर्टिफिकेट बनाकर स्वीपर से क्लर्क बने कर्मचारी को सेहत विभाग ने डिमोट करके दोबारा स्वीपर बनाया है। सीएमओ डा. जसवीर सिंह औलख ने बताया कि गलत जानकारी देने वाले कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी और विभाग में जितने भी कर्मचारी दिव्यांगता के आधार पर काम कर रहे हैं, उनके प्रमाणपत्रों की जांच होगी।

महलकलां में 45 फीसद दिव्यांगता का जाली सर्टिफिकेट लगाकर स्वीपर से एक कर्मी क्लर्क बना था। शक के आधार पर जांच के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया गया। जांच में पता चला कि कर्मचारी की दिव्यांगता सिर्फ पांच प्रतिशत ही थी। इस कारण कर्मी को दोबारा से स्वीपर बना दिया गया है। साथ ही कर्मी पर नियमों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी