केंद्र व राज्य सरकार की अर्थी फूंकी

जिले के गांव वजीदके कलां में मजदूर दिवस पर मजदूरों ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां व अन्य संघर्षशील संगठनों की अगुआई में केंद्र व राज्य सरकार की अर्थी फूंकी।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 03:22 PM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 03:22 PM (IST)
केंद्र व राज्य सरकार की अर्थी फूंकी
केंद्र व राज्य सरकार की अर्थी फूंकी

संवाद सहयोगी, बरनाला

जिले के गांव वजीदके कलां में मजदूर दिवस पर मजदूरों ने भारतीय किसान यूनियन एकता उगराहां व अन्य संघर्षशील संगठनों की अगुआई में केंद्र व राज्य सरकार की अर्थी फूंकी। भाकियू उगराहां के नेता राजिदर सिंह वजीदके, जम्हूरी किसान सभा के नेता मास्टर मलकीत सिंह वजीदके, प्रधान गुरतेज सिंह, दलबीर सिंह वजीदके, गुरदीप सिंह खालसा, लाभ सिंह वजीदके ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा कारपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य के तहत तीन कृषि कानून लागू किए गए व अब मजदूर वर्ग को खत्म करने के लिए मजदूरों के कार्य का समय बढ़ाकर कम से कम वेतन पर ट्रेड यूनियनों को खत्म किया जा रहा है। कोरोना की आड़ में केंद्र सरकार द्वारा छोटे कारोबारियों को खत्म किया जा रहा है। पंजाब का किसान व मजदूर वर्ग अपने हक की प्राप्ति के लिए एकजुट होकर संघर्ष करेगा। इस मौके पर कुलविदर कौर, कुलदीप कौर, शिगारा सिंह, राम सिंह, दर्शन सिंह, सरूप सिंह, जगतार सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी