दिल्ली माडल झूठ का पुलिंदा, पंजाब माडल लाएगा खुशहाली : चन्नी

पंजाब के लोगों की भलाई के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। दिल्ली माडल के मुकाबले पंजाब माडल को राज्य की तरक्की व लोगों की खुशहाली के लिए लागू किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:15 AM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:15 AM (IST)
दिल्ली माडल झूठ का पुलिंदा, पंजाब माडल लाएगा  खुशहाली : चन्नी
दिल्ली माडल झूठ का पुलिंदा, पंजाब माडल लाएगा खुशहाली : चन्नी

संवाद सहयोगी, महलकलां (बरनाला) : पंजाब के लोगों की भलाई के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। दिल्ली माडल के मुकाबले पंजाब माडल को राज्य की तरक्की व लोगों की खुशहाली के लिए लागू किया जा रहा है। यह माडल तब तक लागू रहेगा, जब तक वह राज्य के मुख्यमंत्री के तौर पर पंजाब की सेवा करते रहेंगे। यह माडल लोगों की भलाई व राज्य के सर्वपक्षीय विकास पर आधारित है। यह बातें मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कस्बा महल कलां से गंगोहर तक नई बनने वाली सड़क का नींव पत्थर रखने उपरांत अनाज मंडी में वर्करों की बैठक को संबोधित करते कहीं।

केजरीवाल पर निशाना साधते कहा कि अरविद केजरीवाल का दिल्ली माडल झूठ का पुलिदा है। चन्नी ने कहा कि वह कभी भी नकली केजरीवाल नहीं हो सकते क्योंकि वह उसकी तरह कपटी व मक्कार नहीं हैं। सूबे में केबल आपरेटरों द्वारा वसूल की जाने वाली भारी कीमतें हर हाल में रद होंगी। सीएम ने गरीब लोगों की भलाई के लिए पांच-पांच मरले के प्लाट लाभार्थियों को सौंपे। पूर्व सेहत मंत्री बलवीर सिंह सिद्धू, आल इंडिया कांग्रेस की सदस्य व पूर्व विधायक हरचंद कौर घनौरी, डीसी कुमार सौरभ राज, टकसाली कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह काला ढि़ल्लों,व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा,महेश लोटा,राजू चौधरी,बलदेव सिंह भुच्चर,सूरत सिंह बाजवा,महिदर पाल पक्खें,लक्की पक्खों,दिलदार खान,गुरप्रीत सिंह पक्खों,,एसएसपी अलका मीणा, डीएसपी डी दविदर सिंह संधू, बीडीपीओ महल कलां भूषण कुमार, सचिव डीनपाल धूरी, सीनियर कांग्रेसी नेता गुरमीत सिंह ठीकरीवाल, तेजपाल सद्दोवाल, हरभुपिदरजीत सिंह लाडी, बलदेव सिंह, डा. अमरजीत सिंह, रोशन लाल, लाजपत राय, प्रगट सिंह, तजिदर सिंह, रणधीर सिंह, किरणजीत सिंह, रणजीत सिंह, कृपाल सिंह, गुरमीत सिंह, सरबजीत सिंह, परमिदर सिंह, हरमिदर सिंह, कर्म सिंह, बलजिदर सिंह आदि उपस्थित थे।

----------------

यह घोषणाएं कर गए

आठ एकड़ में आइटीआइ कालेज खोलने, महलकलां को सब तहसील का दर्जा बढ़ाकर सब डिविजन बनाने, गांवों के सर्वपक्षीय विकास के लिए 15 करोड़ व नई सड़कें बनाने के लिए 10 करोड़, गांव राजगढ़ को जाने वाली सड़क को 22 फीट तक चौड़ा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी