नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पैदल यात्रा कर रहा बठिंडा का दीपक सिंह

जहां आज देश में लगातार बढ़ रहे नशे के रूझान के कारण युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धसती जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Sep 2021 02:54 PM (IST) Updated:Thu, 16 Sep 2021 02:54 PM (IST)
नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पैदल यात्रा कर रहा बठिंडा का दीपक सिंह
नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए पैदल यात्रा कर रहा बठिंडा का दीपक सिंह

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

जहां आज देश में लगातार बढ़ रहे नशे के रूझान के कारण युवा पीढ़ी नशे की दलदल में धसती जा रही हैं।

युवा पीढ़ी को नशे की दलदल से बाहर निकालने के लिए बठिडा के रहने वाले 23 वर्षीय दीपक सिंह ने बठिडा से कन्याकुमारी तक 3500 किलोमीटर पैदल यात्रा शुरू की है। वीरवार को दीपक सिंह तपा मंडी पहुंचा। दीपक ने बताया कि उसके पिता सुरेश सिंह फौज में ड्यूटी करते हैं। माता चिता देवी हाउस वाइफ हैं। वह दो भाई हैं। छोटा भाई पढ़ाई करता है।

पंजाब में बढ़ रहे नशे के प्रचलन पर चिता प्रकट करते कहा कि बीकॉम की पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी करने लगा। पिछले दिनों उसने सोचा कि उसे कुछ अलग करना चाहिए। युवाओं संबंधी सोचकर कहा कि पंजाब और देश के अंदर लगातार युवा नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं। सोचा कि क्यों न युवाओ को नशे से दूर करने के लिए जागरूकता अभियान शुरू किया जाए। इसी लिए उसने बठिडा से कन्याकुमारी तक 3500 किलोमीटर पैदल यात्रा करने का ़फैसला किया है। वह प्रतिदिन 40 से 50 किलोमीटर पैदल यात्रा कर रहा है। कन्याकुमारी तक की यात्रा 120 दिनों में पूरी हो जाएगी। कंधे पर 35 किलो की किट में पीने वाला पानी, जूस, दवाएं, कपड़े व जरूरी कागजात समेत सामान है। किट के पीछे बठिडा से कन्या कुमारी पैदल यात्रा के बैनर को पढ़कर लोग जागरूक हो रहे हैं।

chat bot
आपका साथी