डीसी ने नरमे की फसल का लिया जायजा

डीसी कुमार सौरभ राज द्वारा जिले में गुलाबी सुंडी से प्रभावित नरमे की फसल का जायजा लेने के लिए तहसील तपा के विभिन्न गांवों का दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 07:22 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 07:22 PM (IST)
डीसी ने नरमे की फसल का लिया जायजा
डीसी ने नरमे की फसल का लिया जायजा

संवाद सहयोगी, तपा बरनाला : डीसी कुमार सौरभ राज द्वारा जिले में गुलाबी सुंडी से प्रभावित नरमे की फसल का जायजा लेने के लिए तहसील तपा के विभिन्न गांवों का दौरा किया।

उन्होंने गांव ताजोके, पक्खों कलां, रूड़ेके खुर्द, भैणी फत्ता, धूरकोट, पंधेर व कोटदुना के खेतों का दौरा किया व नरमे की फसल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जिले के गांवों में नरमे की फसल के जायजे की रिपोर्ट पंजाब सरकार को भेजी जाएगी। इसके बाद सरकार के निर्देशों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी। जिले में लगभग 1610 हेक्टेयर रकबे में नरमे की बिजाई हुई है व विभिन्न गांवों में गुलाबी सुंडी के कारण हुए नुकसान संबंधी जल्द से जल्द रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। इसके उपरांत डीसी ने गांव नंगल के पटवार भवन व अन्य जनतक स्थानों का दौरा किया व गलियों में मगनरेगा तहत हो रहे विकास कार्यों का जायजा लिया। इस मौके पर एसडीएम वरजीत सिंह वालिया, सुखदीप सिंह, पटवारी राजेश भुटानी, सरपंच दर्शन सिंह, खेतीबाड़ी व किसान भलाई विभाग के एडीओ सतनाम सिंह, जसविदर सिंह, अमृतपाल सिंह, इंस्पेक्टर सुनील कुमार, मक्खन लाल आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी