डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने राजनीतिक पार्टियों व व्यापार मंडल के सदस्यों से की बैठक

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने वीरवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों व व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ कोरोना वायरस को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के संबंध में बैठक की

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:27 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:27 PM (IST)
डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने राजनीतिक पार्टियों व व्यापार मंडल के सदस्यों से की बैठक
डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने राजनीतिक पार्टियों व व्यापार मंडल के सदस्यों से की बैठक

जागरण संवाददाता, बरनाला

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने वीरवार को विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों व व्यापार मंडल के सदस्यों के साथ कोरोना वायरस को रोकने के लिए पंजाब सरकार द्वारा लगाई गई पाबंदियों के संबंध में बैठक की। डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने कहा कि यह पाबंदी सरकार द्वारा आम लोगों को कोरोना से बचाने के लिए लगाई गई हैं। इस लिए इस काम में जिला प्रशासन का साथ दिया जाए ताकि इस जंग को जीता जा सके। इस दौरान विभिन्न पार्टियों के सदस्यों ने प्रशासन को आश्वासन दिलाया कि वह इस समय सरकार के साथ है। इस अवसर पर एडीसी आदित्य डेचवाल, एसडी हेडक्वार्टर हरबंत कौर, चेयरमैन मक्खन शर्मा, संजीव शोरी, जतिदर जिम्मी, हरी ओम व व्यापार मंडल के सदस्य उपस्थित थे। --- डीसी ने सोहल पत्ती सेंटर का दौरा कर मरीजों का हाल जाना

बरनाला : जिले में 2 फैसलिटी सोहल पत्ती सेंटर में कोरोना मरीजों की मिलने वाली सुविधाओं का जायजा लेने हेतु बुधवार को डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप सिंह फूलका ने सोहल पत्ती सेंटर का दौरा किया। इस अवसर पर सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह व एसएमओ डा. तपिदरजोत कौशल भी हाजिर थे।

डिप्टी कमिश्नर तेजप्रताप फूलका ने सेहत विभाग के अधिकारियों को हिदायत की कि मरीजों को किसी तरह की पेश नहीं आनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने सोहल पत्ती में ड्यूटी पर तैनात अमले की सेवाओं की प्रशंसा की। सिविल सर्जन डा. हरिदरजीत सिंह ने बताया कि सोहल पत्ती सेंटर में पहले 50 बैड का प्रबंध था, जबकि अब यह सुविधा बढ़ाकर 89 बिस्तरों का कर दिया है। इस समय सोहल पत्ती में 57 मरीज दाखिल हैं। जिला बरनाला में अब तक एक्टिव केसों की गिनती 459 है। डिप्टी कमिश्नर ने मरीजों से उनका हालचाल पूछते कहा कि आक्सीजन सप्लाई सहित किसी भी तरह की मुश्किल मरीजों को पेश नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि घरों, दुकानों, फैक्ट्रियों में आक्सीजन सिलेंडर स्टोर करके न रखा जाए। यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जिला वासियों को कोरोना से बचाव के लिए पंजाब सरकार द्वारा जारी हिदायतों की पालना करने की अपील की। इस मौके डा. कंवलजीत बाजवा आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी