फेसबुक पर लाइव होकर डीसी लोगों से हुए रू-ब-रू

संवाद सूत्र बरनाला डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव होकर लोगों से रूबरे हुए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 10:34 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:04 AM (IST)
फेसबुक पर लाइव होकर डीसी लोगों से हुए रू-ब-रू
फेसबुक पर लाइव होकर डीसी लोगों से हुए रू-ब-रू

संवाद सूत्र, बरनाला : डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका शुक्रवार को फेसबुक पर लाइव होकर लोगों के रूबरू हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के केस बढ़ रहे हैं व ऐसे में मरीजों को खांसने, बुखार व सांस लेने में तकलीफ आती है। धान के अवशेष को आग लगाने के साथ उसमें से उठने वाला धुंआ कोरोना के मरीजों के लिए बेहद घातक सिद्ध होगा। इसलिए किसान धान की पराली को आग ना लगाएं। इस दौरान एडीसी आदित्य डेचवाल ने जिला निवासियों के प्रश्नों के उत्तर दिए व लोगों को मास्क पहनने, समाजिक दूरी बनाने व हाथों को अच्छे से साफ रखने की अपील की।

chat bot
आपका साथी