रुड़के कलां में किसान जगसीर सिंह के फार्म का किया दौरा

बरनाला डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने शनिवार को गांव रूड़ेके कलां में किसान जागरूकात कैंप लगाया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 04:24 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 04:24 PM (IST)
रुड़के कलां में किसान जगसीर सिंह के फार्म का किया दौरा
रुड़के कलां में किसान जगसीर सिंह के फार्म का किया दौरा

संवाद सूत्र, बरनाला : डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने शनिवार को गांव रूड़ेके कलां में किसान जगसीर सिंह के फार्म का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि किसान जगसीर सिंह ने पिछले 16 वर्षों से पराली को आग नहीं लगाई तथा दस सहायक धंधे भी अपनाए हैं, जिससे किसान को अच्छी कमाई हो रही है। उन्होंने किसानों के हौसलाअफजाई करते हुए उनकी प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि किसान जगसीर सिंह ने पांच एकड़ में फार्म बनाया हुआ है, जिसमें वह मक्की की दाल, गेहूं व धान की रोपाई करता है। वहीं जगसीर सिंह तीन एकड़ में मच्छी फार्म, बेरियों का बाग, बकरी पालने का धंधा, मुर्गी पालने, चकोर पालने, खरगोश पालने व मधु मक्खी पालने का धंध कर रहा है। इस दौरान मुख्य खेतीबाड़ी अफसर डॉक्टर बलदेव सिंह ने बताया कि आत्मा स्कीम के अधीन किसानों को खेती में वेल्यु एडिशन करने व सहायक धंधों के बारे में जानकारी व ट्रेनिग भी दी जाती है, अगर किसान चाहे तो वह खेतीबाड़ी विभाग में आत्मा स्टाफ के साथ संपर्क करके इसका लाभ ले सकते हैं। इस अवसर पर मैनेजिग डायरेक्टर बहादर सिंह के अलावा अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी