डीसी ने 10वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

बरनाला सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Nov 2019 04:13 PM (IST) Updated:Wed, 20 Nov 2019 06:24 PM (IST)
डीसी ने 10वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित
डीसी ने 10वीं के विद्यार्थियों को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, बरनाला :

सरकारी स्कूल में शिक्षा ग्रहण करते विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के साथ परिणाम सुधारने के लिए डीसी तेज प्रताप फूलका ने एक शुरुआत की है। इसके तहत उन्होंने जिला प्रबंधकीय परिसर में बेहतरीन कारगुजारी करने वाले 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वह उक्त विद्यार्थियों को निजी रूप से शिक्षा करवाने की जिम्मेदारी लेते हैं। उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी व स्कूल प्रभारियों ने अपने स्तर पर अच्छे परिणाम के लिए बच्चों की जिम्मेदारी ली है। उन्होंने कहा कि अधिकारी व स्कूल प्रभारी द्वारा निजी तौर पर शिक्षा करवाने से विद्यार्थियों के आत्म विश्वास में बढ़ोतरी होगी व उनमें किताबें पढ़ने की दिलचस्पी बढ़ेगी। एडीसी मैडम रूही दुग ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संधू पत्ती के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयारी करवाने की जिम्मेदारी की। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी सर्बजीत सिंह तूर ने भी सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खुड्डी खुर्द व प्रिसिपल आरपी सिंह ने सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ठुल्लीवाल के विद्यार्थियों को परीक्षा के लिए तैयारी करने की जिम्मेदारी ली है।

chat bot
आपका साथी