वट वृक्ष, बेलपत्र, नीम के पौधे लगाए

जिला इंडस्ट्री चेंबर व अग्रवाल सभा द्वारा आओ अच्छे पौधे लगाएं अभियान चलाया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 04:03 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 04:03 PM (IST)
वट वृक्ष, बेलपत्र, नीम के पौधे लगाए
वट वृक्ष, बेलपत्र, नीम के पौधे लगाए

हेमंत राजू, बरनाला

जिला इंडस्ट्री चेंबर व अग्रवाल सभा द्वारा आओ अच्छे पौधे लगाएं अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत पर्यावरण प्रेमियों को पौधारोपण के लिए प्रेरित व लोगों को जागरूक किया जा रहा है। रविवार को डीसी, एसडीएम, जिला इंडस्ट्री चेंबर व अग्रवाल सभा द्वारा करीब पांच लाख रुपये खर्च करके पौधारोपण की शुरुआत करते हुए वट वृक्ष व बरौटे सहित बेलपत्र, मोर्शरी, नीम, हरसिगार, चांदनी, कनीर जैसे 31 पौधे लगाए गए हैं।

डीसी फूलका ने कहा कि पौधे हमारी जिदगी का ही हिस्सा हैं। पौधों के बिना जीवन संभव नहीं है। उनकी तरफ से जिले में 25 हजार से अधिक पौधे लगवाए जाएंगे।

एसडीएम बरनाला तपा वरजीत वालियां आइएएस ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा भी मिशन तंदुरुस्त पंजाब के तहत पर्यावरण को बचाया जा रहा है। जिला इंडस्ट्री चेंबर व अग्रवाल सभा द्वारा शुरू किया पौधारोपण अभियान जन सरोकार बन रहा है।

जिला इंडस्ट्री चेंबर के प्रधान विजय गर्ग, अग्रवाल सभा के प्रधान अनिल बांसल नाणा, पोल्ट्री एसोसिएशन बरनाला के चेयरमैन, जिला इंडस्ट्री चेंबर के राज कुमार गोयल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल संधू पत्ती बरनाला के प्रिसिपल स्टेट अवार्डी डाक्टर आरपी सिंह शर्मा, एसडी सभा के महासचिव व अग्रवाल सभा के सीनियर उपप्रधान शिव सिगला भी लोगों को पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए प्रेरित किया।

chat bot
आपका साथी