भगत मोहनलाल सेवा समिति हुई हाईटेक, आनलाइन मिलेगी जानकारी

भगत मोहनलाल सेवा समिति बरनाला 100 वर्ष पूरे कर चुकी है अब तक लाखों लोगोंने पौध लगाए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jan 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jan 2021 04:40 PM (IST)
भगत मोहनलाल सेवा समिति हुई हाईटेक, आनलाइन मिलेगी जानकारी
भगत मोहनलाल सेवा समिति हुई हाईटेक, आनलाइन मिलेगी जानकारी

संवाद सहयोगी, बरनाला :

भगत मोहनलाल सेवा समिति बरनाला 100 वर्ष पूरे कर चुकी है, अब तक लाखों जरूरतमंदों की मदद के साथ कइयों की जिंदगी बचा चुकी है। समिति ने 100 वर्ष पूरे होने पर प्रार्थना हाल रामबाग में कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका ने शिरकत की। वहीं सैकड़ों की संख्या में विभिन्न संस्थाओं के गणमान्य पहुंचे।

इस मौके पर डीसी समिति की बनाई वेबसाइट का उद्धाटन किया गया। समिति के जनरल सेक्रेटरी इंजीनियर कमल जिंदल ने कहा कि भगत मोहनलाल सेवा समिति 1920 में समाजसेवी मदन मोहन मालवीय व भगत मोहनलाल द्वारा शुरू की गई थी। आज के कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डीसी ने कहा कि समिति समाजसेवी कार्य और जरूरतमंदों की मदद को लेकर भी बेहतर काम करेगी, ऐसी हमे उम्मीद है।

इस अवसर पर समिति के प्रधान भारत मोदी, सरपरस्त लाजपतराय चोपड़ा, उप प्रधान बीरबल ठेकेदार, समिति के सेक्रेटरी कमल जिदल, शांतिलाल प्रार्थना हाल श्मशान घाट के इंचार्ज अशोक जिदल, पीआरओ हेमंत राजू, एंबुलेंस इंचार्ज नरेंद्र चोपड़ा, कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश, मेडिकल इंचार्ज राकेश मेहरा, कोषाध्यक्ष मंगत राय मंगा, विनोद कांसल, तरलोकी नाथ, जीवन बांसल, गोपाल शर्मा, रमेश कुमार, भूषण कुमार गर्ग, आदि द्वारा 51 पौधारोपण की शुरुआत की गई। जिसमें अर्जन, नीम, पीपल, डेक, वरोटा, वट वृक्ष, तुलसी, कीकर व टाली के लगाए गए। इस अवसर पर श्री बालाजी ट्रस्ट के ज्ञान चंद उप्पली, संजीव ढंड, रमेश मंगला, राजिदर गोयल, दीपक सोनी आस्था कालोनी, सूर्यवंशी खत्री सभा के सुखविदर भंडारी, राजेश भुटानी, खत्री सभा के राम कुमार सोबती, नरेंद्र चोपड़ा, वरुण बत्ता, पवन धीर समेत अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी