बरनाला में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, लोग आपस में उलझे

शहर में ट्रैफिक समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर जहां लोग अपने वाहनों पर सवार होकर खरीददारी करने के लिए निकलने लगे हैं वहीं ट्रैफिक पुलिस के प्रबंध दुरुस्त न होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 06:45 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 06:45 PM (IST)
बरनाला में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, लोग आपस में उलझे
बरनाला में चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, लोग आपस में उलझे

अरिहंत गर्ग, बरनाला

शहर में ट्रैफिक समस्या दिन-प्रतिदिन गंभीर होती जा रही है। त्योहारी सीजन के मद्देनजर जहां लोग अपने वाहनों पर सवार होकर खरीददारी करने के लिए निकलने लगे हैं वहीं ट्रैफिक पुलिस के प्रबंध दुरुस्त न होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को जोड़े पेट्रोल पंप के सामने धनौला अंडरब्रिज पर भी ऐसा ही वाक्या देखने को मिला। जहां ट्रैफिक में फंसे लोग एक-दूसरे से उलझते दिखाई दिए।

शहर का सबसे अधिक आवाजाही वाले पक्का कालेज रोड़ पर जहां बड़ी गिनती में विभिन्न बैंको की शाखाएं, सिविल अस्पताल अग्रसैन चौक, पुराना सिनेमा रोड़, कच्चा कालेज रोड़, सदर बाजार, फरवाही बाजार में अकसर ही ट्रैफिक समस्या देखने को मिल रही है।

शहर निवासियों का कहना है कि जहां पिछले दिनों एसएसपी संदीप गोयल द्वारा ट्रैफिक विग को भंग किया गया था तब तो लोगों को इतनी समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ता था जबकि अब ट्रैफिक विग बनने से ट्रैफिक पुलिस केवल चालान काटने तक सीमित होकर रह गई है। पुलिस को चाहिए कि वह शहर में बिगड़ रही ट्रैफिक समस्या के समाधान के लिए सार्थक प्रयत्न करे व सही कदम उठाए। --------------------

जल्द मिलेगी इस समस्या से निजात: एसएसपी एसएसपी अलका मीणा आइपीएस ने कहा कि इस समस्या को वह पूरी गंभीरता से ले रहे हैं। जल्द ही लोगों को आ रही ट्रैफिक समस्या से निजात दिलाई जाएगी। त्योहारी सीजन के मद्देनजर उन्होंने लोगों से अपील करते कहा कि जब वह मार्केट में खरीददारी करने आएं तो अपने वाहन पार्किंग में ही लगाकर मार्केट में जाएं।

chat bot
आपका साथी