सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने क्षेत्र महलकलां के आम आदमी पार्टी से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी को ज्ञापन सौंपा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 04:00 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 04:00 PM (IST)
सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

संवाद सहयोगी, बरनाला

पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने की मांग को लेकर सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने क्षेत्र महलकलां के आम आदमी पार्टी से विधायक कुलवंत सिंह पंडोरी को ज्ञापन सौंपा। विधायक पंडोरी को ज्ञापन देने उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर्मचारी यूनियन लुधियाना के चेयरमैन जगतार सिंह राजोआणा, ब्लाक प्रधान इंस्पेक्टर चरणजीत सिंह व उप चेयरमैन रविदरपाल सिंह ढिल्लों ने कहा कि 2017 में पंजाब की मौजूदा कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने का वादा किया था, कितु सरकार ने अभी तक अपना वादा पूरा नहीं किया। नेताओं ने कहा कि सीपीएफ द्वारा किए गए संघर्ष सदका दो वर्ष पहले एनपीएस रिव्यू कमेटी का गठन भी खानापूर्ति के लिए किया गया था। यूनियन नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते कहा कि यदि उनकी मांग न मानी गई तो संघर्ष करेंगे। गुरमीत सिंह, राकेश कुमार, जगनदीप सिंह, इकबाल सिंह, जसवीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी