तपा के गांव दीपगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया

ब्लाक तपा के गांव दीपगढ़ में सीनियर मेडिकल अफसर डा. जसबीर सिंह औलख की अगुआई में कोविड वैक्सीन टीकाकरण कैंप लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 03:12 PM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 03:12 PM (IST)
तपा के गांव दीपगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया
तपा के गांव दीपगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन कैंप लगाया

संवाद सूत्र, तपा

ब्लाक तपा के गांव दीपगढ़ में सीनियर मेडिकल अफसर डा. जसबीर सिंह औलख की अगुआई में कोविड वैक्सीन टीकाकरण कैंप लगाया गया। गांव के सरपंच तकविदर सिंह ढिल्लों, पंचायत सदस्य केवल केवल सिंह, करनैल सिंह, नछतर सिंह द्वारा वैक्सीनेशन करने पहुंची टीम को सम्मानित किया गया।

डा. औलख ने बताया कि 45 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों को सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ गांवों में बने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में भी कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है। वैक्सीन बिलकुल सुरक्षित है। ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर गौतम ऋषि, सेहत कर्मी जसवीर कौर, सीएचओ बेअंतपीत कौर, बलजिदर सिंह, बलजीत कौर, मनदीप कौर, मीना रानी, कर्मजीत कौर, परमजीत कौर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी