वैक्सीनेशन के बाद डाक्टरों के चेहरे खिले, शाम तक नहीं आई कोई शिकायत

सिविल अस्पताल बरनाला में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज किया गया। जिला टीकाकरण अफसर 57 वर्षीय डाक्टर राजिदर सिगला को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Jan 2021 04:50 PM (IST) Updated:Sat, 16 Jan 2021 04:50 PM (IST)
वैक्सीनेशन के बाद डाक्टरों के चेहरे खिले, शाम तक नहीं आई कोई शिकायत
वैक्सीनेशन के बाद डाक्टरों के चेहरे खिले, शाम तक नहीं आई कोई शिकायत

सोनू उप्पल, बरनाला

सिविल अस्पताल बरनाला में शनिवार से कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज किया गया। जिला टीकाकरण अफसर 57 वर्षीय डाक्टर राजिदर सिगला को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया। वह सिविल अस्पताल बरनाला में करीब दस साल से सेवाएं निभा रहे हैं व 2022 में सेवानिवृत हो जाएंगे।

डाक्टर राजिदर सिगला ने कहा कि वैक्सीनेशन के बाद उन्हें अच्छा महसूस हो रहा है। कोई भी परेशानी नहीं आ रही है। कोरोना महामारी से बचने के लिए कोरोना वैक्सीन बनाई गई है, जिसको लेकर वैक्सीनेशन मुहिम चलाई गई है। वैक्सीनेशन के समय वह भगवान से प्रार्थना करते रहे कि ये वैक्सीन कोरोना संक्रमित मरीजो के लिए खुशियां लेकर आए।

---------------------

कोरोना वैक्सीनेशन का आगाज शनिवार दोपहर करीब एक बजे हुआ। जिसका आगाज डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका, एसडीएम वरजीत सिंह वालिया, सीएमओ एचएस गर्ग द्वारा किया गया। सिविल अस्पताल बरनाला से कोरोना वैक्सीनेशन लगवाने के लिए कोरोना योद्धा डाक्टर ईशा गुप्ता, डा. अंशुल गर्ग, डा. हरीश मित्तल, डाक्टर स्माइली, डा. स्बीना दादू, डा. राजिदर सिगला, डा. काकोल अग्रवाल व अन्य आगे आए। बरनाला व तपा में करीब 20 सेहत कर्मी व डाक्टर शामिल हुए। आधे घंटे तक वेटिग रूम में टीका लगवाने के बाद डाक्टरों के चेहरे खुशी से खिल उठे, क्योंकि कोरोना से छुटकारा मिल गया। वैक्सीनेशन के बाद डाक्टरों द्वारा राहत महसूस की गई, जिसमें उन्होने खुद को कोरोना मुक्त व तंदरुस्त अनुभव किया।

जिला बरनाला में वैक्सीनेशन के बाद शाम तक क्या कोई भी शिकायत नहीं आई। बरनाला व तपा में राहत भरा आगाज रहा।

---------------------

सबसे कम और सबसे उम्र दराज हेल्थ कर्मी

कोरोना वैक्सीनेशन के आगाज में सबसे कम उम्र की ईएमओ डाक्टर स्बीना दादू द्वारा वैक्सीनेशन करवाया गया। जिनके द्वारा वैक्सीनेशन के बाद खिलखिलाते हुए चेहरे के साथ विक्ट्री का निशान बनाकर लोगों को जागरूक किया गया। डाक्टर स्बीना दादू ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन से वह तंदरुस्त महसूस कर रही हैं। कोरोना वैक्सीन स्टाफ द्वारा सबसे ज्यादा उम्र वाले जिला टीकाकरण अफसर डाक्टर राजिदर सिगला को कोरोना वैक्सीन टीका लगाया गया। ------------------ सिविल अस्पताल में 50 पुलिस कर्मचारी तैनात रहे

सिविल अस्पताल बरनाला में शनिवार को कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शहर के वाल्मीकि चौक, नामदेव चौक पर सुरक्षा बल तैनात था। सिविल अस्पताल में सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए पुलिस कर्मचारी की टीम गठित की गई, जिसमें मैडम राजपाल कौर समेत अन्य शामिल थे। इसी तरह अस्पताल में करीब 50 पुलिस कर्मचारी तैनात रहे। -------------------

टीकाकरण के बाद भी मास्क जरूरी

डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका, एसडीएम वरजीत सिंह वालिया, सीएमओ एचएस गर्ग, एसएमओ ज्योति कौशल ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन आने से कोरोना संक्रमितों को तंदरुस्त करने में मदद मिलेगी। लेकिन वैक्सीनेशन का मतलब सरकार के नियमों को अनदेखा करना नहीं है। हमें सरकार के नियमों का पालन अभी भी जरूरी है। मुंह पर मास्क व शारीरिक दूरी बनाना अनिवार्य है ताकि कोरोना संक्रमण का शिकार न हो सकें।

chat bot
आपका साथी