181 व 112 पर करें फोन, घर पहुंचाएंगे भोजन : एसएसपी

कोरोना पाजिटिव मरीज या कोई जरूरतमंद 181 व 112 पर फोन करें भोजन उसके घर पहुंचेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 04:05 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 04:05 PM (IST)
181 व 112 पर करें फोन, घर पहुंचाएंगे भोजन : एसएसपी
181 व 112 पर करें फोन, घर पहुंचाएंगे भोजन : एसएसपी

जागरण संवाददाता, बरनाला

कोरोना पाजिटिव मरीज या कोई जरूरतमंद 181 व 112 पर फोन करें भोजन उसके घर पहुंचेगा। बरनाला पुलिस जिले में किसी को भी भूखा नहीं रहने देगी। यह बात एसएसपी संदीप गोयल ने पत्रकारों से कही।

उन्होंने बताया कि इस मुहिम की शुरुआत डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता के दिशा-निर्देशों के बाद श्री राम लीला ग्राउंड में की गई है। श्रीराम लीला ग्राउंड बरनाला में कोविड-19 के मरीजों के लिए लंगर सामग्री तैयार करते व्यापार मंडल के प्रदेश प्रधान अनिल बांसल नाणा, श्रीराम लीला कमेटी के इंचार्ज जेई अशोक जिदल, त्रिलोकी नाथ, रजत बांसल लक्की, इंजीनियर कंवल जिदल, मंगत राय मंगा, एडवोकेट दीपक जिदल, कशिश नरवालियां काकू, हेम राज, प्रिस वालिया, सोनू, मोती ने बताया कि शहर के दानी सज्जनों के सहयोग के साथ विगत मार्च, अप्रैल, मई 2020 में भी कोरोनाकाल के दौरान उन्होंने किसी को भी भूखा नहीं सोने दिया अब भी वे जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ हैं। शनिवार को उन्होंने फिर से शहर के दानी सज्ज्नों के सहयोग के साथ लंगर सेवा शुरू की हैं।

chat bot
आपका साथी