कोरोना संक्रमित के 25 नए मामले, आंकड़ा 500 पार

संवाद सहयोगी बरनाला कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए समेत ब्लॉक बरनाला में केस बढ़े।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 03:48 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 03:48 PM (IST)
कोरोना संक्रमित के 25 नए मामले, आंकड़ा 500 पार
कोरोना संक्रमित के 25 नए मामले, आंकड़ा 500 पार

संवाद सहयोगी, बरनाला : कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए समेत ब्लॉक बरनाला, तपा धनौला व महलकलां से फिर से एक ही दिन में 25 नए संक्रमित पाए गए हैं। अगस्त में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है व अब तक 12 दिनों में सबसे अधिक करीब 275 से अधिक संक्रमित हो चुके हैं, जबकि जुलाई में इन मरीजों की संख्या 165 थी। जिससे कोरोना के कहर का अनुमान लगाया जा सकता है कि किस तरह कोरोना पैर पसार रहा है। कोरोना संक्रमण के मामले में जून में 60, जुलाई में 223 व अगस्त में अब 500 हो चुके है। अब कुल संक्रमित की संख्या अब 500 हो गई है व आइसोलेशन वार्ड बरनाला में एक्टिव केस 346 हो गए हैं व 150 स्वस्थ के साथ 8 मौत का शिकार हो चुके हैं। गौर हो कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों से हमें किसी प्रकार का पक्षपात नहीं करना है। हमें बीमारी से लड़ना है, बीमार से नहीं। कोरोना संक्रमित मरीजों के भेदभाव गैर कानूनी है। इसलिए आओ कोरोना मरीजों को हौसला देकर उन्हे समाज में सम्मान दें, ताकि कोरोना को हराया जा सकें।

सीएमओ डॉ. गुरिदरवीर सिंह ने कहा कि मुंह पर मास्क, शारीरिक दूरी, सैनिटाइजर व हाथों की सफाई अनिवार्य है व सरकार के नियमों का पालन करें। इसके साथ कोरोना से बचाव को लेकर सरकार के नियमों का पालन करें व सावधानी बरतें।

chat bot
आपका साथी