बरनाला में आठ नए मरीज कोरोना संक्रमित

कोरोना का कहर फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 07:31 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 07:31 AM (IST)
बरनाला में आठ नए मरीज कोरोना संक्रमित
बरनाला में आठ नए मरीज कोरोना संक्रमित

संवाद सहयोगी, बरनाला

कोरोना का कहर फिर से बढ़ता नजर आ रहा है। सोमवार को कोरोना के 8 नए मामले सामने आए। कोरोना के संक्रमितो की संखया एक माह बाद कहर बरसाने लगी है। जिसमें संधू पत्ती बरनाला डिस्पेंसरी में तैनात डाक्टर कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। गौर हो कि कोरोना के कारण संक्रमित मरीजो की संख्या कम हो गई थी व एक्टिव केस 33 हो गए थे। रविवार से कोरोना मरीजो में चार दिनों बाद 10 की बढ़ोतरी हो गई है। अब कोरोना के कुल संक्रमित-2321 व अब तक स्वस्थ-2215 हो चुके है। वहीं एक्टिव केस-32 से 43 हो गए है। कोरोना से बचाव के लिए सेहत विभाग की हिदायतों का पालन जरूर करें।

---------------

संगरूर में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला

संवाद सूत्र, संगरूर

जिला संगरूर में सोमवार को एक नया कोरोना संक्रमित मरीज पाया गया। जिले में कुल मरीजों की गिनती 4433 हो गई है, जिसमें से 204 मरीजों की मौत हो चुकी है। जिला संगरूर से सोमवार को एक मरीज ने होमर्आइसोलेशन से कोविड मुक्त हुए। डीसी संगरूर रामवीर ने बताया कि हालांकि कोरोना वैक्सीन का प्रबंध हो चुका है। जिसे शुरुआती दौर में महामारी दौरान फ्रंट लाइन पर काम करने वाले मुलाजिमों व कर्मचारियों को लगाया जा रहा है। बाद में आम लोगों को लगाया जाएगा। तब तक जरूरी है कि कोरोना से सावधानी रखी जाए। सरकार व सेहत विभाग की हिदायतों की पालना की जाए। घर से बाहर जाते समय मॉसक व आपसी दूरी को बनाकर रखा जाए। यदि किसी को खांसी, बुखार, जुकाम है तो तुरंत सरकारी सेहत संस्था से जाकर संपर्क किया जाए।

chat bot
आपका साथी