बरनाला के बुजुर्ग की कोरोना से मौत

जिले से संबंधित 65 वर्षीय बुजुर्ग निवासी महलकलां की राजिदरा अस्पताल पटियाला में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। वह हाई ब्लड प्रेशर शूगर व अन्य बीमारी से पीड़ित था।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Jan 2021 06:03 PM (IST) Updated:Thu, 07 Jan 2021 06:03 PM (IST)
बरनाला के बुजुर्ग की कोरोना से मौत
बरनाला के बुजुर्ग की कोरोना से मौत

जागरण संवाददाता, बरनाला

जिले से संबंधित 65 वर्षीय बुजुर्ग निवासी महलकलां की राजिदरा अस्पताल पटियाला में कोरोना संक्रमण के कारण मौत हो गई। वह हाई ब्लड प्रेशर, शूगर व अन्य बीमारी से पीड़ित था। गौर हो कि 20 दिसंबर से कोरोना से मौत का थमा कहर 20 दिन बाद फिर से वापस लौटता नजर आ रहा है। कोरोना को लेकर लोगों की लापरवाही सामने आ रही है। अब तक 2297 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। 2187 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह से स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना के कारण 65 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 45 एक्टिव मरीज है। एक अनुमान मुताबिक हर 10 मरीजों के पीछे एक की मौत हो रही है। इसमें सबसे अधिक पुरानी बीमारियों व बुजुर्ग शामिल है।

सीएमओ एचएस गर्ग ने कहा कि कोरोना को लेकर संक्रमित मरीजों की नहीं बल्कि कोरोना टेस्ट को आने वाले मरीजों की संख्या कम होने लगी है। क्योंकि लोग इंटरनेट मीडिया व लोगों की बातों में आकर कोरोना का कहर खत्म मानने लगे हैं, जबकि ऐसा कुछ नहीं है। लोगों को सरकार के नियमों का पालन करना चाहिए। शारीरिक दूरी, मास्क व सैनिटाइजर का इस्तेमाल जारी रखना चाहिए।

------------------- पिछले एक माह में इन लोगों की हुई अब तक कोरोना से मौत पांच दिसंबर : 51 वर्षीय व्यक्ति निवासी बरनाला की मौत राजिदर अस्पताल पटियाला। आठ दिसंबर : 52 वर्षीय महिला निवासी तपा की राजिदर अस्पताल पटियाला। आठ दिसंबर- 56 वर्षीय व्यक्ति निवासी धनौला की प्राइवेट अस्पताल चंडीगढ़। दस दिसंबर- 73 वर्षीय व्यक्ति निवासी बरनाला की डीएमसी लुधियाना। 15 दिसंबर- 49 वर्षीय व्यक्ति निवासी गांव गुमंटी जिला बरनाला की डीएमसी लुधियाना। 19 दिसंबर : 75 वर्षीय व्यक्ति निवासी बरनाला की राजिदरा पटियाला। नौ जनवरी : 65 वर्षीय व्यक्ति निवासी महलकलां जिला बरनाला की राजिदरा पटियाला।

chat bot
आपका साथी