समाजसेवी संस्थाओं व पंचायतों से मांगा सहयोग : औलख

सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख ने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व पंचायती नुमाइंदों से शैहणा में बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 May 2021 03:58 PM (IST) Updated:Sat, 29 May 2021 03:58 PM (IST)
समाजसेवी संस्थाओं व पंचायतों से मांगा सहयोग : औलख
समाजसेवी संस्थाओं व पंचायतों से मांगा सहयोग : औलख

संवाद सहयोगी, बरनाला

सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख ने विभिन्न समाजसेवी संस्थाओं व पंचायती नुमाइंदों से शैहणा में बैठक की। डा. औलख ने कहा कि गला खराब, खांसी, जुकाम आदि होने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। यदि कोरोना टेस्ट करवाने में देरी होती है व सेहत बिगड़ जाए तो मरीज को लेवल-दो फैसिलटी सोहल पत्ती या सीचएसी महल कलां में दाखिल करना पड़ता है। सरपंच मलकीत कौर कलकत्ता, सुखविदर कलकत्ता, जोगिदर सिंह ने बताया कि उनकी तरफ से घरों में एकांतवास कोरोना मरीजों को राशन किटें मुहैया करवाई जाएंगी।

बाबा हीरा सिंह, बाबा फलगू दास स्पोटर्स क्लब, पुत्री पाठशाला, बीबड़ियां माईयां बाल भलाई कमेटी के नेताओं, करियाना एसोसिएशन से प्रमोद कुमार सिगला, भारतीय किसान यूनियन उगराहां की तरफ से गुरप्रीत सिंह व अन्य नेताओं ने विश्वास दिलाया कि सेहत विभाग को कोरोना टेस्टिग, वैक्सीनेशन व कोरोना पाजिटिव मरीजों के इलाज के लिए घर-घर जाकर पूरा सहयोग दिया जाएगा। डा. अरमानदीप सिंह, जगदेव सिंह, गुरप्रीत सिंह, सुखराज सिंह, वरिदर कौर, गुरशरण सिंह, मनी सिगला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी