ठेकेदार की हत्या करने वाले दोनों नौकर गिरफ्तार

ढिलवां रोड पर स्थित खस्ताहाल पेपर मिल में कत्ल हुए ठेकेदार के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 05:42 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 05:42 PM (IST)
ठेकेदार की हत्या करने वाले दोनों नौकर गिरफ्तार
ठेकेदार की हत्या करने वाले दोनों नौकर गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, बरनाला

ढिलवां रोड पर स्थित खस्ताहाल पेपर मिल में कत्ल हुए ठेकेदार के मामले की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। थाना तपा की पुलिस ने ठेकेदार का कत्ल करने वाले दो आरोपितों को काबू किया है।

थाना प्रमुख जगजीत सिंह घुमाण ने बताया कि पुलिस द्वारा मृतक ठेकेदार अबदुल रहमान उर्फ भोला निवासी मालेरकोटला के बेटे दिलशाद के बयानों के आधार पर कत्ल का मामला दर्ज किया गया था। सब इंस्पेक्टर अमृत सिंह ने इस कत्ल के मामले की गहनता से जांच करते हुए ठेकेदार के पास लांगरी का काम करने वाले आरोपित मोहम्मद राफेद अली निवासी बिहार हाल आबाद मालेरकोटला व ठेकेदार के पास जेसीबी चलाने वाले गुरइंद्रजीत सिंह निवासी कोट कर्मचंद जिला बटाला थाना किला लाल सिंह वाला को रामपुरा जिला बठिडा से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उक्त आरोपितों ने माना कि ठेकेदार हमेशा ही अपनी हजारों रुपये की नकदी अपने कपड़ों की जेब में रखता था। कत्ल से एक दिन पहले ठेकेदार को एक कबाड़िया 50 हजार रुपये के करीब नकदी देकर गया था। ठेकेदार के पास कुल नकदी 92 हजार के करीब हो गई थी। नकदी को लेकर उनके मन में लालच आ गया व इसी लालच के चलते उन्होंने ठेकेदार के कत्ल की साजिश रची। अगले दिन रमजान का महीना होने के कारण 14वें रोजे वाले दिन रोजाना की तरह जब ठेकेदार अब्दुल रहमान सुबह ढाई बजे उठकर पानी लेने गया तो लांगरी राफेद अली ने तेजधार हथियार से ठेकेदार के सिर पर वार करके उसे मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद उन्होंने ठेकेदार के खून से लथपथ कपड़ों, तेजधार हथियार व नकदी को थोड़ी दूरी पर एक गड्ढ़ा खोदकर जमीन में दबा दिया। पुलिस ने आरोपितों से तेजधार हथियार, 92 हजार नकदी व ठेकेदार के खून से लथपथ कपड़े बरामद कर लिए हैं। आरोपितों को अदालत में पेश कर तीन दिन का रिमांड हासिल कर गहनता से पूछताछ की जा रही है।

chat bot
आपका साथी