तंबाकू सेवन से होता है मुंह का कैंसर : गुरप्रीत कौर

विश्व तंबाकू विरोधी दिवस पर सब डिविजनल अस्पताल तपा व ब्लाक अधीन आते विभिन्न गांवों में लोगों को तंबाकोनोशी से होने वाली बीमारियों से बचने संबंधी जागरूक किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 05:52 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 05:52 PM (IST)
तंबाकू सेवन से होता है मुंह का कैंसर : गुरप्रीत कौर
तंबाकू सेवन से होता है मुंह का कैंसर : गुरप्रीत कौर

संवाद सहयोगी, तपा (बरनाला)

विश्व तंबाकू विरोधी दिवस पर सब डिविजनल अस्पताल तपा व ब्लाक अधीन आते विभिन्न गांवों में लोगों को तंबाकोनोशी से होने वाली बीमारियों से बचने संबंधी जागरूक किया गया।

नोडल अफसर डा. गुरप्रीत कौर ने अस्पताल में लोगों को संबोधित करते कहा कि तंबाकू जैसे बीड़ी, सिगरेट, जर्दा, गुटखा, खैनी आदि का उपयोग करने वाले व्यक्ति मुंह के कैंसर, दमा, चमड़ी के रोग, दिल की बीमारियां, फेफड़ों के रोग व अन्य बीमारियों की गिरफ्त में आ जाते हैं। तंबाकू का उपयोग करने वाला व्यक्ति जहां अपने शरीर का नुकसान करता है वहीं उसके द्वारा छोड़े जाने वाले धुंए से सेहतमंद व्यक्ति को भी नुकसान पहुंचाता है। ब्लाक एक्सटेंशन एजुकेटर गौतम ऋषि, मल्टीपर्पज सुपरवाइजर बलविदर राम, कश्मीर सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी