बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में क्रासवर्ड गतिविधि करवाई

स्थानीय बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल के छठी कक्षा के बच्चों को पहली क्रासवर्ड गतिविधि करवाई। अध्यापकों द्वारा पहले बच्चों को आनलाइन कक्षा में पहेली क्रासवर्ड गतिविधि संबंधी जानकारी दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 09:47 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 09:47 PM (IST)
बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में क्रासवर्ड गतिविधि करवाई
बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में क्रासवर्ड गतिविधि करवाई

संवाद सहयोगी, बरनाला : स्थानीय बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल के छठी कक्षा के बच्चों को पहली क्रासवर्ड गतिविधि करवाई। अध्यापकों द्वारा पहले बच्चों को आनलाइन कक्षा में पहेली क्रासवर्ड गतिविधि संबंधी जानकारी दी गई। अध्यापकों ने कहा कि पहेली गतिविधि दिमाग को चुस्त व तरोताजा रखती है। बच्चों ने इस गतिविधि में बढ़चढ़ कर भाग लिया। अध्यापकों ने बच्चों से महाद्वीप पर आधारित पहेलियां पूछी। जैसे कौन सा महाद्वीप सबसे बड़ा है, ऐसा कौन सा महाद्वीप है जो एक देश भी है। बच्चों ने खेल-खेल में ज्ञान अर्जित किया। उन्होंने अध्यापकों द्वारा पूछे प्रश्नों के उत्तर दिए व पहेलियों को सुलझाया। स्कूल प्रिसिपल ने कहा कि बच्चों को होशियार बनाने के लिए उन्हें दिमाग तेज करने वाली गतिविधियां करवानी चाहिए। बच्चों के लिए पहेलियां न केवल मजेदार होती हैं बल्कि यह उनकी विचार शक्ति को भी बढ़ाते हैं। आनलाइन शिक्षा के माध्यम से बच्चों को सही शिक्षा देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी