सेना दिवस को समर्पित प्रतियोगिता करवाई

बरनाला ग्रीन फील्ड कान्वेंट स्कूल दानगढ़ में बच्चों में आर्मी दिवस को समर्पित विभिन्न प्रतियोगिता करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Jan 2020 04:21 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jan 2020 06:03 PM (IST)
सेना दिवस को समर्पित प्रतियोगिता करवाई
सेना दिवस को समर्पित प्रतियोगिता करवाई

संवाद सूत्र, बरनाला : ग्रीन फील्ड कान्वेंट स्कूल दानगढ़ में बच्चों में सेना दिवस को समर्पित विभिन्न प्रतियोगिता करवाई गई। इस अवसर पर मनजीत कौर ने आर्मी दिवस की महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि सेना दिवस देश की फौज के उन बहादर जवानों के सम्मान के तौर पर मनाया जाता है, जिन्होंने देश की रक्षा व शांति बहाल रखने के लिए कुबार्नियां दी हैं। उन्होंने बताया कि हमें अपने देश की रक्षा के लिए अपनी तरफ से हर संभव योगदान डालना चाहिए। इस दौरान बच्चों को देश भक्ति के गीत सुनाए व उनके हाथों में झंडा देकर हमारे देश के तिरंगे झंडे की पहचान करवाई गई। इसके उपरांत बच्चों के चित्रकला के मुकाबले करवाए, जिनमें उन्होंने फौजी जवानों व तिरंगे झंडे की तसवीर बना कर अपनी कला को मशहूर किया व सच्चे देश भक्त बनने की मिसाल पेश की। इस अवसर पर चेयरमैन सुखमिन्दर सिंह गिल, वाइस प्रि. कविता, काजल, रेनू, माला आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी