ट्रैक्टर चालक से मारपीट मामले में डीजीपी को मेल के जरिये भेजी शिकायत

मेस. घनईया पोल्ट्रीज चौहानके खुर्द रोड ठीकरीवाला के मालिक ने गुंडागर्दी से पोल्ट्री फार्म के कामकाज में रुकावट डालने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी डीजीपी दिनकर गुप्ता व डीआइजी पटियाला रेंज को लिखित शिकायत मेल की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:41 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:41 PM (IST)
ट्रैक्टर चालक से मारपीट मामले में डीजीपी को मेल के जरिये भेजी शिकायत
ट्रैक्टर चालक से मारपीट मामले में डीजीपी को मेल के जरिये भेजी शिकायत

जागरण संवाददाता, बरनाला : मेस. घनईया पोल्ट्रीज चौहानके खुर्द रोड ठीकरीवाला के मालिक ने गुंडागर्दी से पोल्ट्री फार्म के कामकाज में रुकावट डालने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने संबंधी डीजीपी दिनकर गुप्ता व डीआइजी पटियाला रेंज को लिखित शिकायत मेल की है। मेस. घनईया पोल्ट्रीज के मालिक वरिदर कुमार गोयल ने बताया कि उसका मेस घनईया के नाम से गांव ठीकरीवाला में पोल्ट्री फार्म पंजाब सरकार से मंजूरी प्राप्त करके संबंधित विभाग की हिदायतों अनुसार चल रहा है। चौहानके खुर्द रोड पर स्थित कुछ घरों के बाशिदे सनप्रीत सिंह की अगुआई में पिछले कई दिनों से पोल्ट्री फार्म के कामकाज के विघ्न डाल रहे हैं। वे पोल्ट्री फार्म में बाहर से आने वाले लोगों को रोकते हैं व अंदर से बाहर जाने वाली मुर्गियों की खाद की ट्रालियों को रोककर मुलाजिमों से अभद्र व्यवहार करते हैं। 29 जुलाई को अपने ट्रैक्टर पर मुर्गियों की खाद लोड करके ले जा रहे किसान नाजम सिंह के साथ उक्त लोगों ने मारपीट की व उसका ट्रैक्टर भी छीन लिया। दो वर्ष पहले भी उक्त लोगों ने गुंडागर्दी की थी। जिससे दुखी होकर उसके भाई महिदरपाल गोयल ने आत्महत्या कर ली थी। प्रशासन की लापरवाही के कारण यदि पोल्ट्री फार्म को किसी तरह की समस्या आती है या फार्म क किसी हिस्सेदार या उसके परिवार का सदस्य कोई गलत कदम उठाता है तो इसकी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन व राज्य सरकार की होगी।

जिला इंडस्ट्री चेंबर के प्रधान विजय गर्ग, पंजाब प्रदेश व्यापार मंडल के प्रधान अनिल बांसल नाणा, जिला पोल्ट्री फार्मर एसोसिएशन के प्रधान रघुबीर अग्रवाल व अन्य व्यापारियों ने कहा कि कुछेक असामाजिक तत्वों के कारण ही पंजाब में स्माल स्केल इंडस्ट्री नहीं लग रही। जो कुछ भी यहां पर स्थापित है वह इंडस्ट्री यहां से शिफ्ट होकर अन्य राज्यों में पलायन कर रहे हैं, क्योंकि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन उनकी सुरक्षा के लिए वचनबद्ध नहीं है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर रविवार को बठिंडा में पंजाब स्तरीय बैठक हो रही है जिसमें वे बैठक उपरांत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिदर सिंह से मिलेंगे। जल्द करवाएंगे समस्या का हल

टकसाली कांग्रेसी नेता कुलदीप सिंह काला ढिल्लों ने कहा कि वे शीघ्र ही कांग्रेस प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू से मिलकर बरनाला के व्यापारियों की समस्याओं को हल करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी