श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए धन संग्रह व हवन करवाया

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए धन संग्रह करने के लिए रविवार को राम भक्त सेवा भारती स्कूल में एकत्रित हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 07:53 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 07:53 AM (IST)
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए धन संग्रह व हवन करवाया
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए धन संग्रह व हवन करवाया

जागरण संवाददाता, बरनाला

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के लिए धन संग्रह करने के लिए रविवार को राम भक्त सेवा भारती स्कूल में एकत्रित हुए। धन संग्रह के लिए सबसे पहले हवन किया। सेवा भारती स्कूल के प्रधान एडवोकेट जीवन मोदी, कैशियर भाजपा नेता व पूर्व पार्षद सुभाष कुमार मकड़ा, महासचिव मनीष कुमार बांसल, चमन लाल सिगला, पवन कुमार शर्मा, ज्ञानचंद, सुखविदर भंडारी सभी ने मिलकर श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बनाने के लिए भगवान श्रीराम से शक्ति प्रदान करने के लिए हवन किया। सुखविदर भंडारी ने बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनाने के लिए देश भर में से धन संग्रह किया जा रहा है। महासचिव मनीष बांसल की अगुवाई में किला मोहल्ला में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह किया गया। ------------------

सुनाम में श्रीराम भक्तों ने निकाली ध्वज यात्रा

संवाद सूत्र, सुनाम ऊधम सिंह वाला (संगरूर) : मंदिर इच्छापूर्ति श्री बाला जी धाम से श्रीराम सेवकों की विशाल ध्वज शोभायात्रा विशाल काफिले के रूप में रवाना हुई। दो पहिया वाहनों पर सवार होकर रामभक्तों ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए योगदान देने हेतु लोगों को प्रेरित किया।

गौरव जनालिया व श्री राम मंदिर धन संग्रह समिति के अमर कांसल ने बताया कि भगवान श्रीराम की जन्मस्थली अयोध्या में बनने वाले भव्य मंदिर के लिए श्रीराम जन्म भूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के तहत श्री रामभक्तों द्वारा यह ध्वज शोभायात्रा निकाली गई है। सुनाम के विधायक अमन अरोड़ा ने यात्रा की शोभा बढ़ाई। जनालिया ने बताया कि यात्रा से पहले रामभक्तों ने श्री बाला जी मंदिर में पहुंचकर श्री बालाजी महाराज से यात्रा की आज्ञा ली व आशीर्वाद लिया। सामूहिक श्री हनुमान चालीसा जी के पाठ किए गए। इसके बाद लड्डू का भोग वितरित किया गया। शोभायात्रा का रामभक्तों, शहर निवासियों व कई संस्थाओं जैसे श्री रामेश्वर शिव मंदिर, श्रीराम आश्रम, श्री ब्रह्मसिरा मंदिर, ब्राह्मण सभा सुनाम, अग्रवाल सभा सुनाम, श्री गुग्गा माड़ी प्रबंधक कमेटी, श्री अमर नाथ लंगर कमेटी, श्री नैयना देवी मंदिर कमेटी ने रामभक्तों का फूलों की वर्षा करके स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी