सिविल अस्प्ताल में नान कांटेक्ट टोनोमेट्री का सिविल सर्जन ने किया उद्धाटन

लोगों को अत्याधुनिक व समय पर बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए मशीन लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 27 Nov 2020 04:16 PM (IST) Updated:Fri, 27 Nov 2020 04:19 PM (IST)
सिविल अस्प्ताल में नान कांटेक्ट टोनोमेट्री का सिविल सर्जन ने किया उद्धाटन
सिविल अस्प्ताल में नान कांटेक्ट टोनोमेट्री का सिविल सर्जन ने किया उद्धाटन

संवाद सूत्र, बरनाला : लोगों को अत्याधुनिक व समय पर बेहतर सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए सिविल अस्पताल का प्रशासन लगातार प्रयासरत है, ताकि किसी भी मरीज को उपचार के लिए परेशानी का सामना न करना पड़े। यह बात सिविल सर्जन डाक्टर सुखजीवन कक्कड़ ने नान कांटेक्ट टोनोमेट्री मशीन का उद्धाटन करते समय कही। उन्होंने कहा कि आइओएल द्वारा सिविल अस्पताल में सेहत सुविधा का स्तर उंचा उठाने के लिए समय-समय पर सहयोग किया जाता है।

इस मौके पर एसएमओ डाक्टर ज्योति कौशल ने एनसीटी मशीन मुहैया करवाने पर आइओएल केमिकल एंड फार्मासिउटिकल लिमिटेड फतेहगढ़ छन्ना के मैनेजिग डायरेक्टर वरिदर गुप्ता व जीएमडी विजय गर्ग का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस मशीन से आंखों को बिना टच किए प्रेशर देखकर काला मोतिया की जांच की जा सकती है। इस मौके पर डाक्टर इंदू बांसल व डाक्टर अमोलदीप कौर ने बताया कि मालवा क्षेत्र में काला मोतिया की समय पर जांच न होने के कारण यह बीमारी बढ़ रही है, जो कि एक चिंता का विषय है। उन्होंने लोगों से भी अपील की कि जिनकी आयु 40 वर्ष से ज्यादा है, शुगर व ब्लड प्रेशर या कोई पुरानी चोट लगी है उनको काला मोतिया की जांच जरूर करवानी चाहिए, जिससे समय रहते आंखें को होने वाले नुकसान से बचाया जा सके। क्योंकि आंखे इंसान के जीवन का अनमोल उपहार है, इसकी संभाल करना बहुत जरूरी है। इस अवसर पर आइओएल के उप प्रधान आरके रत्न, जिला मास मीडिया अधिकारी कुलदीप सिंह व एएचए डाक्टर भवनजोत सिंह सिद्धू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी