सेहतमंत्री के जिले में नहीं वेंटीलेटर की सुविधा

सेहतमंत्री बलवीर सिद्धू के पैतृक जिला बरनाला में कोरोनाकाल के दौरान एमपी केयर फंड से पांच राज्यसभा मेंबर ढींडसा की ओर से दो व एक केवल ढिल्लों द्वारा सिविल अस्पताल बरनाला को दिए गए एक वेंटीलेटर डिब्बा बंद रहने के एक साल बाद छह फरीदकोट व दो बठिंडा को भेज दिए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 06:34 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 06:34 PM (IST)
सेहतमंत्री के जिले में नहीं वेंटीलेटर की सुविधा
सेहतमंत्री के जिले में नहीं वेंटीलेटर की सुविधा

जागरण संवाददाता, बरनाला

सेहतमंत्री बलवीर सिद्धू के पैतृक जिला बरनाला में कोरोनाकाल के दौरान एमपी केयर फंड से पांच, राज्यसभा मेंबर ढींडसा की ओर से दो व एक केवल ढिल्लों द्वारा सिविल अस्पताल बरनाला को दिए गए एक वेंटीलेटर डिब्बा बंद रहने के एक साल बाद छह फरीदकोट व दो बठिंडा को भेज दिए गए हैं। पिछले एक वर्ष से सरकारी अस्पताल में धूल फांक रहे आठ वेंटीलेटरों को चलाने के लिए कोई भी डाक्टर नहीं मिल पाया। अब बरनाला के सरकारी अस्पताल में कोई भी वेंटीलेटर नहीं है। मरीजों की परेशानी बढ़ने की संभावना है।

गौरतलब है कि जिले में सरकारी अस्पताल के अलावा कोई भी प्राइवेट अस्पताल कोरोना का इलाज नहीं कर रहा है। बरनाला का सरकारी अस्पताल रेफर अस्पताल बनकर रह गया है। मौजूदा सरकार के नेता शहर में विकास के बड़े-बड़े दावे तो करते हैं लेकिन वह अपने हलके के लोगों को सेहत सुविधाएं मुहैया करवाने में नाकाम रहे हैं। -- संजीव शौरी, शिअद नेता

------------------------ बरनाला में सिविल सर्जन के तौर पर 25 मई को पदभार संभाला था। इससे पहले ही यह वेंटिलेटर दूसरे जिले के अस्पतालों में भेज दिए गए थे।

--सीएमओ औलख

------------------

लोगों को आक्सीजन की कमी से मरने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता। इस संबंधी सीएम व सेहत मंत्री से बात करेंगे। जो वेंटिलेटर दूसरे अस्पतालों को भेजे गए हैं, उन्हें वापस मंगवाया जाएगा। --कुलदीप सिंह काला ढिल्लों, कांग्रेसी नेता

- बाक्स- आप विधायक ने उठाई मांग, सभी वेंटिलेटर दोबारा मंगवाए जाएं

दुख की बात है कि सरकार ने जिले में मौजूद वेंटीलेटर भी वापस ले लिए हैं। इमरजेंसी में मरीज को चंद मिनटों में ही वेंटीलेटर की सुविधा देने की जरूरत होती है। वेंटीलेटर न मिलने के हालात में मरीज को अपनी जान से भी हाथ धोना पड़ेगा। --गुरमीत सिंह मीत हेयर, आप विधायक

----------------

- बाक्स- भाजपा ने वेंटिलेटर वापस बरनाला भेजने की मांग की केंद्र सरकार ने तो पांच वेंटीलेटर भेजे थे। पंजाब सरकार व प्रशासन की नालायकी है कि सभी वेंटीलेटरों को दूसरे जिलों के अस्पतालों को सौंप दिया है। -गुरमीत सिंह हंडिआया, भाजपा नेता

-------

वेंटीलेटर, स्टाफ व कंपलीट यूनिट के लिए जिला प्रशासन की ओर से पंजाब सरकार व सेहत विभाग को सूचित किया जा चुका है। --- तेजप्रताप सिंह फूलका, डीसी

chat bot
आपका साथी