मरीजों को आ रही समस्या से सीएमओ को बताया

सिविल अस्पताल बचाओ कमेटी का प्रतिनिधिमंडल सचिव प्रेम कुमार की अगुआई में सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख से मिला।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 04:36 PM (IST) Updated:Thu, 24 Jun 2021 04:36 PM (IST)
मरीजों को आ रही समस्या से सीएमओ को बताया
मरीजों को आ रही समस्या से सीएमओ को बताया

संवाद सहयोगी, बरनाला

सिविल अस्पताल बचाओ कमेटी का प्रतिनिधिमंडल सचिव प्रेम कुमार की अगुआई में सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख से मिला। वफद ने मरीजों को पेश आ रही समस्याओं संबंधी सिविल सर्जन से चर्चा की। इस विचार चर्चा उपरांत निकले उपाय संबंधी एसएमओ को मौके पर हिदायतें जारी की गईं व समस्याओं का हल करने की मांग की गई। सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह औलख ने विश्वास दिलाया कि अस्पताल में मरीजों को बढि़या सेवाएं देना उनका फर्ज है व ऐसा करने के लिए वह वचनबद्ध हैं। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अस्पताल बचाओ कमेटी के नेता गुरदेव सिंह मांगेवाल, गुरदर्शन सिंह दिओल, मेला सिंह कट्टू, गुरमीत सुखपुर, सोहन सिंह, रमेश कुमार, गुरजंट सिंह, राम सिंह ठीकरीवाल, कमलदीप सिंह, गुरप्रीत सिंह, डा. राजिदर पाल, कमलजीत कौर, हरजीत सिंह, गुरदीप सिंह, जगजीत सिंह, हरचरण सिंह, नारायण दत्त ने कहा कि सिविल अस्पताल पूरे जिले को सरकारी सुविधाएं प्रदान करने वाला एकमात्र अस्पताल है। नए मल्टी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मंजूर होने के बाद मौजूदा सिविल अस्पताल के सरूप को बहाल रखने, जिला अस्पताल के तौर पर इसी जगह अपग्रेड करने, मरीजों को मिलती सेहत सुविधाएं बरकरार रखने के लिए छह जुलाई को सुबह सिविल अस्पताल में बैठक की जाएगी।

chat bot
आपका साथी