दो घंटे मूसलाधार बारिश से बरनाला शहर में जलभराव

शुक्रवार सुबह बरनाला में हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। दो घंटे तक लगातार हुई बरसात ने नगर कौंसिल के विकास कार्यों के किए जा रहे दावों की हवा निकाल दी है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:53 PM (IST)
दो घंटे मूसलाधार बारिश से बरनाला शहर में जलभराव
दो घंटे मूसलाधार बारिश से बरनाला शहर में जलभराव

जागरण संवाददाता, बरनाला : शुक्रवार सुबह बरनाला में हुई मूसलाधार बारिश से पूरा शहर जलमग्न हो गया। दो घंटे तक लगातार हुई बरसात ने नगर कौंसिल के विकास कार्यों के किए जा रहे दावों की हवा निकाल दी है। मूसलाधार बारिश के चलते शहर के विभिन्न मोहल्लों की गलियों व मुख्य सड़कों पर पानी ही पानी दिखाई देने लगा। मोहल्लों में लोगों के घरों में पानी घुस गया। हालांकि बारिश बंद होने के बाद पानी धीरे-धीरे निकलना जरूर शुरू हुआ, मगर कई स्थानों पर जलभराव रहा।

मूसलाधार बारिश ने शहर की सूरत बिगाड़ दी। कई मोहल्लों व कालोनियों में पानी भर गया। मोहल्लों में जलभराव के चलते आवागमन भी काफी प्रभावित हुआ। लोगों ने इंटरनेट मीडिया पर जलभराव की फोटो डाल सरकार के विकास कार्यो की पोल खोली। इन स्थानों पर हुआ जलभराव

शहर के सिविल अस्पताल, सदर थाना, केसी रोड, बस स्टैंड रोड, सदर बाजार, फरवाही बाजार, हंडियाया बाजार, रामबाग रोड़, 22 एकड़, 16 एकड़, पत्ती रोड आदि में जलभराव के चलते यहां से गुजरने वाले राहगीरों व दुकानदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सड़क से गुजरने वाले वाहनों के कारण सड़कों पर खड़ा बारिश का पानी दुकानदारों की दुकानों में घुस गया। इस कारण उनका दुकान में रखा कीमती सामान खराब हो गया।

chat bot
आपका साथी