सीटू, किसान सभा व कुल हिद खेत मजदूर यूनियन बंद का करेगी समर्थन: धनौला

स्थानीय कामरेड भट्ठल भवन में सीटू किसान सभा व कुल हिद खेत मजदूर यूनियन की संयुक्त तालमेल कमेटी की बैठक जिला किसान नेता छोटा सिंह धनौला की प्रधानगी में हुई। बैठक में 25 से अधिक साथियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 04:34 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 04:34 PM (IST)
सीटू, किसान सभा व कुल हिद खेत मजदूर यूनियन बंद का करेगी समर्थन: धनौला
सीटू, किसान सभा व कुल हिद खेत मजदूर यूनियन बंद का करेगी समर्थन: धनौला

संवाद सहयोगी, बरनाला

स्थानीय कामरेड भट्ठल भवन में सीटू, किसान सभा व कुल हिद खेत मजदूर यूनियन की संयुक्त तालमेल कमेटी की बैठक जिला किसान नेता छोटा सिंह धनौला की प्रधानगी में हुई। बैठक में 25 से अधिक साथियों ने भाग लिया।

कुल हिद खेत मजदूर यूनियन के महासचिव लाल सिंह धनौला व सीटू के प्रांतीय नेता शेर सिंह फरवाही ने बताया कि 27 सितंबर को तीन संगठनों के साथी अपने-अपने झंडों व बैनरों सहित मार्च करते हुए इक्ट्ठ में शामिल होंगे। छोटा सिंह धनौला ने कहा कि 27 को संयुक्त इक्ट्ठ में शामिल होने के लिए रविवार से ही छोटे जत्थे बनाकर गांवों में बैठकें, गुरुघरों में अपील की जाएगी। साथियों ने 27 सितंबर को बड़े एक्शन में भाग लेने के सहमति जताई। दर्शन सिंह भूरे, हरनेक सिंह चीमा, बलवीर सिंह, गिरी राम घुन्नस, मान सिंह गुर्म, प्रीतम सिंह, हरपाल कौर, हरनेक सिंह, मुकंद सिंह, सुरिदर सिंह, जीत सिंह, नछतर सिंह, गुरलाभ सिंह, सुखविदर सिंह, जगतार सिंह, लाभ सिंह आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी