पहले दिन बच्चों में दिखा उत्साह

राज्य सरकार की ओर से दो अगस्त को सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के जारी आदेश के तहत सोमवार को छात्र पहले दिन स्कूल में हाजिर हुए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Aug 2021 07:19 PM (IST) Updated:Mon, 02 Aug 2021 07:19 PM (IST)
पहले दिन बच्चों में दिखा उत्साह
पहले दिन बच्चों में दिखा उत्साह

संवाद सहयोगी, बरनाला

राज्य सरकार की ओर से दो अगस्त को सभी कक्षाओं के लिए स्कूल खोलने के जारी आदेश के तहत सोमवार को छात्र पहले दिन स्कूल में हाजिर हुए। छात्रों में बेहद उत्साह नजर आया।

जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी सरबजीत सिंह तूर व जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंटरी कुलविदर सिंह सराय ने बताया कि करीब पांच माह के लिए बंद रहे स्कूल फिर से पूरी तरह खुल गए हैं। दो अगस्त से सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों ने स्कूल आना शुरू कर दिया है, जबकि दसवीं से 12वीं तक की सीनियर कक्षाओं के विद्यार्थी 26 जुलाई से ही स्कूल आकर कक्षाओं में आफलाइन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। विद्यार्थियों की स्कूलों में आमद के मद्देनजर साफ सफाई और कोरोना हिदायतों के पालन के समूचे प्रबंध मुकम्मल किए गए थे।

सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेखा के प्रिसिपल राजिदरपाल सिंह ने बताया कि स्कूल पहुंचे विद्यार्थियों का तापमान चैक किया गया व हाथों को सैनिटाइज करवाया गया। सरकारी हाई स्कूल नंगल के मुख्य अध्यापक कमलजीत शर्मा और सरकारी प्राथमिक स्कूल जुमला मलकान की हेड टीचर सहित सरकारी स्कूलों के मुखियों ने बताया कि स्कूल खुलने के पहले दिन विद्यार्थी उत्साह के साथ स्कूलों में पहुंचे।

chat bot
आपका साथी