बच्चों ने समाचार पढ़ना सीखा

आर्यभट्ट स्कूल में बच्चों को अंग्रेजी के न्यूज पेपर में से न्यूज पढ़ने-लिखने की एक्टिविटी करवाई गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 02:43 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 02:43 PM (IST)
बच्चों ने समाचार पढ़ना सीखा
बच्चों ने समाचार पढ़ना सीखा

संवाद सूत्र, बरनाला

आर्यभट्ट स्कूल में बच्चों को अंग्रेजी के न्यूज पेपर में से न्यूज पढ़ने-लिखने की एक्टिविटी करवाई गई। मैडम बेअंत कौर ने बच्चों का समाचार पढ़ने के लिए मार्गदर्शन किया। छात्रों ने इस एक्टिविटी द्वारा समाचार पढ़ने का ढंग और लिखना सीखा। बच्चों ने अपने शब्दकोश को इस एक्टिविटी के माध्यम से बढ़ाया। बच्चों ने समाचार बोलते हुए वीडियो बनाकर भेजी। प्रिसिपल शशिकांत मिश्रा व कोआर्डिनेटर रेणु सिगला ने कहा कि आज के वर्तमान समय में ज्ञान बढ़ोतरी का सबसे अच्छा साधन समाचार पत्र पढ़ना है। --------------------- एमटीएस स्कूल में स्किलज फार अडोलेसैंस वर्कशाप लगाई

संवाद सूत्र, बरनाला

मदर टीचर इंटरनेशनल स्कूल में स्किलज फार अडोलेसैंस वर्कशाप लगाई गई। इस में छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। इसमें 11 से 15 वर्ष की उम्र के बच्चों में आने वाले परिवर्तनों के बारे में बताया गया। एक्टिविटी कोऑर्डिनेटर मैडम ने इस वर्कशाप को होस्ट किया। उन्होने बड़े ही प्रभावशाली ढंग से बच्चों के आगे अपने विचार पेश किए। उन्होने 11से 15 वर्ष की आयु के बच्चों में होने बाले फिजिकल, व्यवाहारिक, इमोसनल, सामजिक और अकादमिक परिवर्तनों संबंधी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस उम्र में कैसे हमें इन परिवर्तनों का सामना करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को बड़े अच्छे तरीके से समझाया कि हमें अपने दोस्त बनाते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बच्चों को आत्म विशवास का महत्त्व बताया कि हमारे दैनिक जीवन में इस का कितना महत्त्व है। प्रिसिपल ने भी इस वर्कशाप की प्रशंसा की व बच्चों को अपना आशीर्वाद दिया।

chat bot
आपका साथी