सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिली सर्दियों की वर्दी
संवाद सहयोगी, बरनाला : श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशोत्सव पर कैप्टन सरकार ने सरकारी स्कूलों में सर्दी की वर्दी के लिए 600 रुपये प्रति वर्दी के हिसाब से स्कूलों के खाते में डाल दिए हैं। जिससे नवंबर के दूसरे सप्ताह सभी बच्चों को वर्दी बांट दी गई। बेशक गत वर्ष सर्दी की वर्दी सरकारी स्कूलों में सर्दी की समाप्ति पर पहुंची व बच्चों को ठिठुरते ही सर्दी बितानी पड़ी, लेकिन इस बार बच्चों को सर्दी से राहत मिलेगी।
डीईओ सेकेंडरी सर्बजीत सिंह तूर ने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा गत माह ही सर्दी की वर्दी के लिए सभी स्कूलों व सोसाइटियों के खातों में रुपये डलवा दिए थे। स्कूलों ने बच्चों की वर्दी के लिए टेंडर भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब तक सभी स्कूलों में वर्दी दी जा चुकी है व अगर कोई बच्चा रहता है, तो वह स्कूल प्रिसिपल या उनके मिल सकता है।