एसबीएस स्कूल में बच्चों स्वतंत्रता दिवस मनाया

अध्यापक हरमनप्रीत कौर की अगुआई में कोविड नियमों की पालना करते हुए एक प्रोग्राम आयोजित किया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Aug 2021 11:14 PM (IST) Updated:Fri, 13 Aug 2021 11:14 PM (IST)
एसबीएस स्कूल में बच्चों स्वतंत्रता दिवस मनाया
एसबीएस स्कूल में बच्चों स्वतंत्रता दिवस मनाया

संवाद सूत्र, बरनाला :

एसबीएस पब्लिक स्कूल सुरजीतपुरा में स्वतंत्रता दिवस को समर्पित अध्यापक हरमनप्रीत कौर व गुरप्रीत कौर की अगुआई में कोविड नियमों की पालना करते हुए एक प्रोग्राम आयोजित किया। जिसमें बच्चों ने देश भक्ति के गीत व कविताएं पेश की। बच्चों को भारत की आजादी से संबंधित डाक्यूमेंट्री फिल्म भी दिखाई गई। अध्यापिका हरमनप्रीत कौर ने बच्चों को स्वतंत्रता का महत्व व शहीदों की शहादत के बारे में बताया गया। इस प्रोग्राम को करवाने का उद्देश्य बच्चों को यह अवगत करवाना था कि हमें यह आजादी कितने संघर्षों के बाद मिली है। स्कूल प्रिसिपल कमलजीत कौर ने समूह स्टाफ, बच्चों व अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी व बच्चों को सम्मानित किया गया। बीवीएम इंटरनेशनल के बच्चों ने किया काव्यपाठ

बीवीएम इंटरनेशनल स्कूल में सातवीं व आठवीं कक्षा के बच्चों के मध्य कविता वाचन एक्टिविटी करवाई गई इसके तहत बच्चों ने हिदी, पंजाबी व अंग्रेजी भाषाओं में अपनी-अपनी कविताएं प्रस्तुत की। कुछ बच्चों ने हास्य कविताएं बोली। जिन्हें सुनकर सभी हंस-हंस कर लोटपोट हो गए। अध्यापकों की देखरेख में हुई इस एक्टिविटी की स्कूल प्रिसिपल ने प्रशंसा करते कहा कि बच्चों के अंदर कोई न कोई प्रतिभा छिपी होती है। जिसे इस तरह की गतिविधियों से सामने लाया जा सकता है। हंसना सेहत के लिए बेहद जरूरी है। आजकल के बच्चे टीवी व मोबाइल के आदी हो गए हैं। इसलिए ऐसी गतिविधियां करवाना जरूरी हैं। बच्चों ने खुद भी कविताएं लिखी। तिरंगा यात्रा में शामिल होने की अपील

32 संगठनों पर आधारित संयुक्त किसान मोर्चे द्वारा तीन कृषि कानूनों को रद करवाने व एमएसपी की गारंटी का नया कानून बनाने की मांग को लेकर रेलवे स्टेशन की पार्किंग में लगाया पक्का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। 12 अगस्त को किरणजीत कौर की बरसी मनाई गई। बलवंत सिंह उप्पली, बाबू सिंह खुड्डी कलां, रणधीर सिंह, गुरदेव सिह, नानक सिंह, काका सिंह फरवाही, बूटा सिंह फरवाही, बलजीत सिंह चौहानके, बूटा सिंह ठीकरीवाला, गोरा सिंह ढिलवां ने 15 अगस्त को की जाने वाली तिरंगा यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को 11 बजे अनाज मंडी बरनाला में एकत्रित होने उपरांत वाहनों पर तिरंगा झंडा लगाकर बाजारों में से होकर धरना स्थल तक प्रदर्शन किया जाएगा। राजविदर सिंह मल्ली, बहादुर सिंह काला धनौला, सरदारा सिंह, मुख्तियार कौर ने गीत व कविताएं सुनाई।

chat bot
आपका साथी