प्राचीन दुर्गा मंदिर में मेला लगाया

संवाद सूत्र हंडिआया बरनाला देवी दयाल प्राचीन दुर्गा मंदिर हंडिआया में छमाही मेला लगा। मेल

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:57 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:57 PM (IST)
प्राचीन दुर्गा मंदिर में मेला लगाया
प्राचीन दुर्गा मंदिर में मेला लगाया

संवाद सूत्र, हंडिआया, बरनाला :

देवी दयाल प्राचीन दुर्गा मंदिर हंडिआया में छमाही मेला लगा। मेले के बारे में मंदिर के मुख्य सेवादार बाबा केवल कृष्ण व बलदेव कृष्ण ने बताया कि यह मेला नवरात्रों की सातवीं वाले दिन लगता है। जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु माथा टेकने के लिए मंदिर में पहुंचते हैं। मेले में कोविड-19 को देखते हुए सैनिटाइजर मशीनों व मास्कों का प्रबंध भी किया गया। इस अवसर पर संत बलवीर सिंह घुन्नस, शिअद नेता दविदर सिंह बीहला, बाबा जगदीश संघेड़ा, मंगल दास धौला, महंत सुखदेव दास, खुशी दास, भोज राज फरवाही, रमिदर सिंह रम्मी ढिल्लों, गुरप्रीत सिंह, सरपंच राजिदर सिंह, बलदेव सिंह, हरदेव काला, जसदेव नीटा, जगदेव जग्गी, प्रधान अश्वनी कुमार आशू, निहाल सिंह, अवतार सिंह, मोहित कुमार, चरनजीत शर्मा, एसएचओ बलजीत सिंह ढिल्लों, पुलिस चौकी हंडिआया के इंचार्ज लखविदर सिंह, सिक्योरिटी इंचार्ज गुरमेल सिंह, एएसआइ चरनजीत सिंह समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए।

chat bot
आपका साथी