आढ़ती किसानों के 24 घंटे वाले एटीएम हैं : रजनीश बांसल

जागरण संवाददाता बरनाला कैप्टन ने पंजाब के हक की रक्षा के लिए तीन बार अपनी कुर्सी दावं पर लगाई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 03:05 PM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 03:05 PM (IST)
आढ़ती किसानों के 24 घंटे वाले एटीएम हैं : रजनीश बांसल
आढ़ती किसानों के 24 घंटे वाले एटीएम हैं : रजनीश बांसल

जागरण संवाददाता, बरनाला : कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब के हक की रक्षा के लिए तीन बार अपनी कुर्सी दाव पर लगा चुके हैं। वे एक ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जो पंजाब के हितों को पहल देते हैं। इसके लिए भले ही कुर्बानी देनी पड़े। यह बात कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रजनीश बांसल आलू धनोला ने विभिन्न गांवों के पंच सरपंचों से उनकी समस्याओं को सुन कर हल करने के बाद पत्रकारों से कही। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिदर सिंह ने हमेशा पंजाब, पंजाबियों व पंजाबियत की रक्षा की है। कैप्टन अमरिदर सिंह ने पंजाब के पानी पर पहरा दिया, अब उनकी तरफ से किसानों के हक में आवाज बुलंद की गई है। उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार कृषि कानून बनाकर किसान व आढ़तियों का रिश्ता तोड़ना चाहती है। उन्होंने कहा कि आढ़तिए किसानों के लिए 24 घंटे वाला एटीएम हैं। जरूरत पड़ती है तो किसान आढ़तियों से पैसे ले लेते हैं, इसलिए केंद्र सरकार को आढ़तियों व किसानों के रिश्ते को तोड़ने की कोई चाल नहीं चलनी चाहिए। इस मौके पर जिला राइस मिलर एसोसिएशन बरनाला के जिला प्रधान अनिल सेठी, राइस मिलर एसोसिएशन धनौला के प्रधान बोनी बांसल, मार्केट कमेटी धनौला के चेयरमैन जीवन बांसल व विभिन्न गांवों के पंच सरपंच उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी