श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया

सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 03:45 PM (IST)
श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया
श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया

जागरण संवाददाता, बरनाला : सर्वहितकारी सीनियर सेकेंडरी विद्या मंदिर में श्री गुरु तेग बहादुर जी का शहीदी दिवस मनाया गया। प्रार्थना सभा में प्रधानाचार्य तथा विभाग प्रमुखों द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी की प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। इसके बाद विभागानुसार विद्यार्थियों ने शब्द गायन कर समय बांध दिया। श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन से जुड़े शब्द-गायन में उनकी वीरता और महानता का वर्णन किया गया। इस उपरांत विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. संजीव चंदेल ने श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु जी ने अपना पूरा जीवन धर्म और मानवता की रक्षा में अर्पित कर दिया। उनके जीवन का प्रथम दर्शन यही था कि धर्म का मार्ग सत्य और विजय का मार्ग है। शांति और सहनशीलता वाले गुरु तेग बहादुर जी ने सभी को प्रेम, एकता व भाईचारे का संदेश दिया। मिडल तथा सेकेंडरी विभाग के विद्यार्थियों ने एक दिन पहले पोस्टर मेकिग कंपीटीशन में गुरु तेग बहादुर जी के चित्र बनाएं। प्रबंध समिति प्रधान जीवन कुमार मोदी सहित सभी प्रबंध समिति सदस्यों ने बच्चों को श्री गुरु तेग बहादुर के जीवन से प्रेरणा लेने को कहा। प्रधानाचार्य द्वारा पोस्टर बनाने वाले तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को पुरस्कृत कर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।

chat bot
आपका साथी