क‌र्फ्यू के दौरान शराब बेची व अहाता खोला

थाना शैहणा पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान अहाता चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 02:57 PM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 02:57 PM (IST)
क‌र्फ्यू के दौरान शराब बेची व अहाता खोला
क‌र्फ्यू के दौरान शराब बेची व अहाता खोला

संवाद सूत्र, बरनाला : थाना शैहणा पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान अहाता चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार मक्खन शाह ने बताया कि वह बस स्टैंड पर पुलिस पार्टी सहित गश्त कर रहे थे। इस दौरान बाजाखाना रोड नैणेवाल टी-प्वाइंट के पास एक कोने में ठेके के साथ लोगों को शराब आदी पिलाने के लिए अहाता मालिक अहाता खोलकर जिला मजिस्ट्रेट के कोविड नियमों तहत दिए आदेशों की अवहेलना कर रहा था। पुलिस ने संजीव कुमार निवासी केसी रोड गली नंबर-पांच बरनाला के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह एक अन्य मामले में थाना शैहणा के एसआइ मघ्घर सिंह ने शराब का ठेका खोलने पर अज्ञात कारिदे के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसआइ मघ्घर सिंह ने बताया कि बस स्टैंड उगोके में गश्त के दौरान पक्खों कैंचियां से तपा की तरफ एक शराब के ठेके की दुकान है। ठेके के कारिदे ने डिप्टी कमिश्नर के आदेशों की उल्लंघना करते हुए दुकान व अहाता खोला हुआ है। पुलिस ने शराब के ठेके के अज्ञात कारिदे के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

इसी तरह थाना सिटी बरनाला ने क‌र्फ्यू के दौरान शराब का ठेका खोलने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार बलदेव सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित अकाल अकादमी भदौड़ में मौजूद थे। सूचना मिली कि गांव नैणेवाल के बाहर तपा रोड पर बने ठेके के कारिदे कमलप्रीत सिंह उर्फ गोरा निवासी शैहणा ने सरेआम ठेके की खिड़की खोलकर शराब की बिक्री कर रहा है।

chat bot
आपका साथी