मारपीट के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

थाना ठुल्लीवाल पुलिस ने गुरजंट सिंह की शिकायत पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Jul 2021 02:59 PM (IST) Updated:Wed, 21 Jul 2021 02:59 PM (IST)
मारपीट के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज
मारपीट के आरोप में दो महिलाओं सहित पांच के खिलाफ मामला दर्ज

हेमंत राजू, बरनाला

थाना ठुल्लीवाल पुलिस ने गुरजंट सिंह की शिकायत पर पांच व्यक्तियों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। गुरजंट सिंह निवासी दिओल पत्ती छापा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 जुलाई को वह अपने प्लाट में सब्जियों को पानी लगा रहा था। उसने पाइप गली में रख दी तो उसके पड़ोसी सतनाम सिंह ने उससे कहा कि पाइप गली में क्यों रखी है व पाइप को पैरों से पीछे करके उसके साथ गाली-गलौच करने लगा। सतनाम सिंह का पिता गुरदास सिंह व भाई मनजीत सिंह भी आ गए जिन्होंने उससे मारपीट शुरू कर दी। गुरदास सिंह की बेटी माटे कौर ने उस पर लाठी से वार किया। पुलिस ने सतनाम सिंह, मनजीत सिंह, गुरदास सिंह, मुख्तियार कौर पत्नी गुरदास सिंह व माटे कौर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ------------------------- 14 बोतल अवैध शराब सहित दो धरे

बरनाला : थाना सिटी बरनाला पुलिस ने एक व्यक्ति को छह बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। सहायक थानेदार सुखविदर सिंह ने कहा कि वह पुलिस पार्टी सहित सेखां चौक में गश्त कर रहे थे। सूचना मिली कि राजिदर कुमार हरियाणा से सस्ती शराब लाकर क्षेत्र में महंगे दाम पर बेचता है। पुलिस ने रेड करके राजिदर कुमार को छह बोतल अवैध शराब सहित काबू कर आबकारी एक्ट तहत मामला दर्ज किया है। इसी तरह थाना रूड़ेके कलां की पुलिस ने एक व्यक्ति को आठ बोतल अवैध शराब सहित काबू किया। सहायक थानेदार सतविदर सिंह ने बस स्टैंड रूड़ेके कलां में गश्त दौरान गुरचरण सिंह निवासी रूड़ेके कलां को आठ बोतल अवैध शराब सहित काबू किया।

chat bot
आपका साथी