वर्दी पर दागः बरनाला में ASI पर महिला के यौनशोषण का केस, बठिंडा GRP के SI से ड्रग मनी बरामद

पंजाब पुलिस के एक एएसआइ पर महिला के यौनशोषण का आरोप लगा है। उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं बठिंडा जीआरपी के एक एसआइ से ड्रग मनी बरामद की गई है। उसे 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था।

By Kamlesh BhattEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 12:33 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 12:33 PM (IST)
वर्दी पर दागः बरनाला में ASI पर महिला के यौनशोषण का केस, बठिंडा GRP के SI से ड्रग मनी बरामद
पंजाब में एक एसआइ व एक एएसआइ ने लगाया वर्दी पर दाग। सांकेतिक फोटो

बरनाला [सोनू उप्पल]। पंजाब में एक एसआइ व एएसआइ ने वर्दी की गरिमा को ठेस पहुंचाई। बरनाला में तैनात एएसआइ पर महिला के साथ छेड़छाड़ और यौनशोषण का आरोप लगा है। मामले में एएसआइ को नामजद कर दिया गया है। वहीं, बठिंडा जीआरपी में तैनात एसआइ से ड्रग मनी बरामद की गई है।

बरनाला पुलिस द्वारा नशा तस्करों की मदद करने व रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार बठिंडा जीआरपी में तैनात सब इंस्पेक्टर एसआइ से ड्रग मनी के दो लाख रुपये बरामद किए गए। एसआइ को 18 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था। आरोपित एसआइ आगरा गैंग के साथ नशा तस्करी में शामिल था। 

आरोपित ने एसटीएफ में तैनाती के दौरान नशा तस्करों से 2 लाख रुपये की रिश्वत ली थी और उनकी मदद की थी। आरोपित कबड्डी का खिलाड़ी है और राज्य व नेशनल स्तर पर खेल चुका है। वह खेल कोटे से ही पुलिस में भर्ती हुआ था। मौजूदा समय में बठिंडा के जीआरपी में तैनात था। इससे पहले वह बठिंडा एसटीएफ में तैनात था। पकड़े गए आरोपित को सोमवार को अदालत में पेश किया जाएगा। पुलिस रिमांड में में उससे अहम खुलासे की उम्मीद है।

एसएसपी संदीप गोयल ने बताया कि नशा तस्करी करने वाले किसी भी व्यक्ति व पुलिसकर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। नशा तस्करों का साथ देने वाले हर आरोपित को जेल की सलाखों के पीछे धकेला जाएगा। उक्त सब इंस्पेक्टर आगरा गैंग में शामिल दिल्ली की फार्मा कंपनी न्यूटेक हेल्थ केयर के डायरेक्टर गौरव अरोड़ा व एमडी कृष्ण अरोड़ा का साथ दे रहा था। आरोपित ने नशा तस्करों से दो किस्तों में 20 लाख लिया है। सुरजीत सिंह पुलिस हिरासत में है। अदालत द्वारा रिमांड पर गहन पूछताछ जारी है व अन्य पुलिसकर्मी जो नशा तस्करों का साथ दे रहे थे उनको काबू होने की संभावना है।

महिला के साथ छेड़छाड़ करने वाला एएसआइ नामजद

इंसाफ की मांग को लेकर थाना धनौला में एक महिला के साथ छेड़छाड़ और यौनशोषण करने पर पुलिस ने एएसआइ पर केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि दवाओं की कंपनी में काम करती पीड़ित महिला ने 22 सितंबर को एसएसपी बरनाला को लिखित शिकायत दी थी कि एएसआइ गुरमेल सिंह ने मेरे साथ छेड़छाड़ की। महिला के मुताबिक उसने लिखित शिकायत की थी। शिकायत के संबंध में वह उसके पास गई तो एएसआइ गुरमेल सिंह ने उसे दीपक ढाबा धनौला और रेलवे स्टेशन बरनाला पर बुलाकर गलत नीयत से छेड़छाड़ की। यही नहीं उसने उसे शारीरिक संबंध बनाने के लिए भी मजबूर किया। पीड़िता की शिकायत पर एएसआइ गुरमेल सिंह को नामजद करते के दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी जारी है।

chat bot
आपका साथी