लाकडाउन में शराब बेच रहे दो व्यक्ति काबू

थाना ठुल्लीवाल पुलिस ने डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका के निर्देशों का पालन न करने वाले दो व्यक्तियों को काबू करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 03:22 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 03:22 PM (IST)
लाकडाउन में शराब बेच रहे दो व्यक्ति काबू
लाकडाउन में शराब बेच रहे दो व्यक्ति काबू

संवाद सूत्र, बरनाला

थाना ठुल्लीवाल पुलिस ने डीसी तेज प्रताप सिंह फूलका के निर्देशों का पालन न करने वाले दो व्यक्तियों को काबू करके उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। थानेदार सतपाल सिंह ने बताया कि पुलिस पार्टी को सूचना मिली थी कि दर्शन सिंह निवासी राड़ा साहिब हाल आबाद मनाल शराब के ठेके की खिड़की खोलकर सरेआम शराब बेच रहा है। पुलिस ने दर्शन सिंह को काबू करके उसके खिलाफ केस दर्ज किया। इसी तरह थाना टल्लेवाल के सहायक थानेदार अमरीक सिंह ने बताया कि पुलिस ने जब चड्डा एंड सूद ग्रुप के ठेके की चेकिग की तो सेल्जमैन राम प्रकाश निवासी यूपी हाल आबाद छीनीवाल खुर्द सरेआम शराब बेच रहा था। पुलिस ने उसको काबू करके उसके खिलाफ केस दर्ज किया। --------

सड़क हादसे के मामले में कार चालक पर केस दर्ज

संवाद सूत्र, बरनाला

विगत दिन सड़क हादसे में घायल व्यक्ति के बयान पर थाना सदर की पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर किया है। सहायक थानेदार गुरनाम सिंह ने बताया कि उनको शिकायतकर्ता प्रितपाल सिंह निवासी गहल ने बयान दर्ज करवाया कि वह अपने पिता करतार सिंह के साथ दवा लेने के लिए जा रहा था। गांव ठीकरीवाल के नजदीक तेज रफ्तार कार नंबर पीबी 51-बी-2079 मार्का रिट्ज ने उनकी मोटरसाइकिल को क्रास करते हुए आगे जाकर एकदम से ब्रेक लगा दी। जिस वजह से उसकी मोटरसाइकिल कार के पीछे जा टकराई। वह दोनों घायल हो गए व मोटरसाइकिल का भी नुक्सान हो गया। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए कार चालक मनजीत निवासी धनौला के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। ----------------

ट्रांसफार्मर से तांबा व तेल चोरी, संवाद सूत्र, बरनाला

थाना सिटी-1 पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तांबा व तेल चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज करके उनकी तलाश शुरू कर दी है। कुलदीप सिंह निवासी सूजा पत्ती संघेड़ा ने बयान दर्ज करवाए कि उसने प्यारा कालोनी की बैकसाइड 15 एकड़ जमीन ठेके पर ली हुई है। जिसमें लगे 25 केवी ट्रांसफार्मर से विगत 18-19 अप्रैल की रात को अज्ञात व्यक्ति तांबा व तेल चोरी करके ले गए।

chat bot
आपका साथी