आत्महत्या के लिए उकसाने पर सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज

थाना टल्लेवाल पुलिस ने जगराज सिंह की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 03:10 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 03:10 PM (IST)
आत्महत्या के लिए उकसाने पर सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज
आत्महत्या के लिए उकसाने पर सरपंच के खिलाफ मामला दर्ज

बरनाला : थाना टल्लेवाल पुलिस ने जगराज सिंह की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। जगराज सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 17 अप्रैल को उसके भाई भोला सिंह के लड़के अमरिदर सिंह, जसवीर सिंह व बलवंत सिंह निवासी रामगढ़ का उसके गांव के सतनाम सिंह सत्तू से जमीन को लेकर झगड़ा हुआ था। उसके भतीजों के खिलाफ थाना टल्लेवाल में मामला दर्ज हो गया था। उसके भतीजे 17 अप्रैल से घर से बाहर हैं। गांव का मौजूदा सरपंच राजविदर सिंह उर्फ राजा निवासी रामगढ़ ने उसके भाई भोला सिंह को फोन पर धमकियां देता था कि उसके लड़कों की जमानत नहीं होने देगा यदि वह जमानत पर बाहर आ गए तो वह उनकी टांगें तोड़ देगा। उसके भाई भोला सिंह ने 13 मई को जहरीली दवा निगल ली। पुलिस ने जगराज सिंह की शिकायत पर राजविदर सिंह उर्फ राजा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। ------------------- क‌र्फ्यू में शराब बेची व अहाता खोला, तीन पर मामला दर्ज बरनाला : थाना टल्लेवाल पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान शराब का ठेका खोलने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार रणजीत सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड भोतना में मौजूद थे। सूचना मिली कि चुंघा लिक रोड पर स्थित शराब के ठेके को राजेश कुमार निवासी यूपी खोलकर जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी किए आदेशों की अवहेलना कर रहा है। पुलिस ने राजेश कुमार के खिलाफ डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

इसी तरह थाना ठुल्लीवाल की पुलिस ने क‌र्फ्यू के दौरान अहाता खोलने वाले एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सहायक थानेदार दर्शन सिंह ने बताया कि वह पुलिस पार्टी सहित बस स्टैंड वजीदके खुर्द में मौजूद थे। उन्हें पता चला कि राकेश कुमार जोकि मल्होत्रा ग्रुप का गांव वजीदके कलां के पास अहाता है। जो अहाता खोलकर लोगों को खाने-पीने का सामान बेच रहा है। पुलिस ने राकेश कुमार निवासी वार्ड नंबर-पांच बरनाला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ---------------------- पैरोल पर गया कैदी नहीं लौटा, बरनाला : थाना सिटी पुलिस ने पैरोल पर गए एक कैदी के वापस न लौटने पर मामला दर्ज किया है। केंद्रीय जेल बठिडा के सुपरिटेंडेंट की तरफ से जारी पत्र के अनुसार कैदी नरिदर कुमार थाना सिटी बरनाला में 10 वर्ष की सजा काट रहा था। 20 अप्रैल 2020 को जिला मजिस्ट्रेट के पत्र अनुसार 27 मई 2020 को उसे पैरोल पर रिहा किया गया था जिसकी जेल वापसी 28 अप्रैल 2021 को बनती थी कितु कैदी नरिदर कुमार अभी तक जेल में हाजिर नहीं हुआ।

chat bot
आपका साथी